क्रीड़ा भारती और डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन द्वारा डिस्ट्रिक्ट बालिका चैंपियनशिप का आयोजन

क्रीड़ा भारती और डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन द्वारा डिस्ट्रिक्ट बालिका चैंपियनशिप का आयोजन
शाहजहांपुर : ओसीएफ रामलीला मैदान पर खेल संस्था क्रीड़ा भारती और डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय ओपन बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें जिलेभर की 12 टीमों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता लीग मैच के आधार पर खेली गई।पहला लीग मैच एसएस कॉलेज और गंगाराम स्पोर्ट्स क्लब के बीच में हुआ l
जिसमें एसएस कॉलेज विजेता रही।खबर लिखे जाने तक जीआरपी स्पोर्टिंग क्लब और एस एस कॉलेज फाइनल मे जगह बना चुकी थी और खेल जारी है।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कैंटोमेंट बोर्ड के अध्यक्ष अवधेश दीक्षित विशिष्ट अतिथि गजेंद्र गंगवार व गंगाराम प्रेमी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया l
इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अबधेश दीक्षित ने कहा कि खेल सिर्फ जीतने का ही माध्यम नहीं है यह खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास करता है और उनके अंदर नैतिक गुणों का जन्मदाता है।उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है यहां से अच्छे खिलाड़ियों की पहचान होगी और उन्हें एसोसिएशन द्वारा कोचिंग देकर आगे तक ले जाया जाए।विशिष्ट अतिथि गजेंद्र गंगवार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की l
हमारे देश इतनी जनसंख्या होने के बावजूद भी ओलंपिक में हम में बहुत पीछे रहते हैं।इसलिए यहाँ से अच्छे खिलाड़ी निकलकर आगे जाएं ऐसा प्रयास एसोसिएशन करें।श्री गंगाराम प्रेमी ने कहा कि शाहजहांपुर में बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और कबड्डी खेल की अच्छी योग्यता रखते हैं लेकिन अभी तक उन्हें एक मंच मिलना मुश्किल था अब इस क्रीड़ा भारती व एसोसिएशन के माध्यम से उन्हें नियमित खेल की कोचिंग देने की व्यवस्था की जाएगी।
जिससे वह अपने कौशल को सुधार सकें और आगे जाकर देश का नाम रोशन कर सकें और देश के लिए खेल सके इसके लिए जो भी मदद होगी वह की जाएगी। क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष व आयोजन सचिव सचिन प्रेमी ने बताया कि यह पहला प्रयास है उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के बाद जो भी अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे l
उनको आगे ले जाने का प्रयास क्रीड़ा भारती करेगी और उनके कबड्डी कौशल के विकास हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन क्रीड़ा भारती व एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में एसएस पीजी कॉलेज,जीआरएस क्लब,जीआर पी स्पोर्टिंग क्लब,जलालाबाद राइडर पुवायां टाइगर,आनंद स्पोर्टिंग क्लब आदि टीमों ने प्रतिभाग किया l
इस मौके पर क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री विपिन अग्निहोत्री, जिला फुटबाल संघ के सचिव दिलीप शर्मा,क्रीड़ा भारती महानगर अध्यक्ष डॉ पुनीत मनीषी,जिला व्यायाम शिक्षक बेसिक रामप्रसाद,कमाल अख्तर,रवि वर्मा संजय सिंह, ओंकार सक्सेना,आनंद सिंह मोहम्मद शोएब पंकज सक्सेना,संजीत कुमार,खलीक अहमद अरुण कुमार,श्रुति धीमान,ज्योतिबाला,रुचि वर्मा,प्रदीप कुमार,आदि उपस्थित रहे।
