कोरोना में मृत अधीक्षण-अभियंता की स्मृति में आयोजित अंतर विभागीय प्रतियोगिता
अयोध्या जिले में पावर कारपोरेशन के कोरोना में मृत अधीक्षण-अभियंता की स्मृति में आयोजित अंतर विभागीय प्रतियोगिता में अयोध्या जनपद की सर्किल -11 ने ई डी डी-2 को 07 विकेट से पराजित कर सर्व विजेता होने का गौरव प्राप्त किया l
पावर कारपोरेशन के अयोध्या सर्किल के अधीक्षण अभियंता रविंद्र गुप्ता की करो ना संक्रमण के चलते मृत्यु हो गई थी l
पावर कॉरपोरेशन ने उनके व्यवहार वाह कार्य कुशलता से प्रभावित होकर 09 व 10 जनवरी 2021 को एक विभागीय प्रतियोगिता आयोजित की इसमें मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की अयोध्या स्थित ई डी डी-प्रथम, ई डी डी - द्वितीय ,ई डी डी -मिल्कीपुर को 37 रनों से पराजित कर मुकाबले के फाइनल में प्रवेश किया दूसरे सेमीफाइनल में ई डी डी-द्वितीय की टीम ने ई डी डी- प्रथम को 17 रनों से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई प्रतियोगिता का फाइनल मैच सर्किल-11 व ई डी डी- द्वितीय के बीच खेला गया l
जिसमें ई डी डी -द्वितीय के कप्तान श्री रोहित सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया एवं सर्किल -11 के लिए 112 रनों का लक्ष्य रखा l
जिसका पीछा करते हुए सर्किल-11 के कप्तान शारिक जमील ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 47 रन बना कर अपनी टीम को जीत दिलाई सर्किल-11 की तरफ से सुशील-27, श्याम स्वरूप ने 19 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया l
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता श्री ए के सिंह व विशिष्ट अतिथि अधीक्षण अभियंता श्री ए के सिंह वाह मुख्यालय से पधारे अधिशासी अभियंता श्री मनोज सोनकर रहे। श्री ए के सिंह ने स्वर्गीय रविंद्र गुप्ता के कार्य कुशलता व उनके व्यवहार को प्रेरणा स्वरूप रखते हुए l
इस प्रतियोगिता को और बड़े पैमाने पर आयोजित करने का विश्वास दिलाया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज निर्मित नंदन रहे