दसवीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर
दसवीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर
15 से 17 जनवरी तक यूथ एशियन गेम्स फेडरेशन द्वारा आयोजित दसवीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम दूसरे स्थान पर रही
प्रतियोगिता में लगभग 12 राज्यों की टीमों ने भाग लिया
टीम कोच जीशान सिद्दीकी ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया जिसमें कबड्डी, बैडमिंटन, तीरंदाजी, दौड़, ताइक्वांडो इत्यादि खेल शामिल थे.
यूपी कबड्डी टीम में कानपुर से अभय चौहान, हेमंत चौधरी, आयुश बाजपेई, क्षितिज गुप्ता, आशुतोष नेगी
एवं फतेहपुर से अभय सिंह, अभिषेक त्रिपाठी, पुशपेन्द्र सिंह, अमान खान, धरमवीर सिंह मौजूद थे बेहतर प्रदर्शन के साथ टीम ने रजत पदक हासिल किया.
वहीं बैडमिंटन में सीनियर डबल्स में कानपुर के मिहिर किशोर एवं मयंक किशोर और सीनियर गर्ल्स में कानपुर की शिवांगी यादव ने ने शानदार प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदकपर अपनी पकड़ जामाई
टीम कोच जीशान सिद्दीकी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें और आगे तक ले जाने का आश्वासन दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |