नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में साहिबाबाद में हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में साहिबाबाद में हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर साहिबाबाद स्थित शालीमार गार्डन में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया l

 

रविवार को आयोजित आठ किलोमीटर के मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया l वहीँ इस मौके पर सेवानिवृत्त सैनिकों का विशेष सम्मान किया गया l 

 

शालीमार गार्डन स्थित शिव चौक पर रविवार सुबह 10 बजे मैराथन दौड़ का आयोजन प्रारंभ हुआ. वार्ड 73 की पार्षद सुनीता रावत रेड्डी, भाजपा नेता पवन रेड्डी, बी-ब्लाक आरडब्ल्यूए की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा मुख्य अतिथि व भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. कार्यक्रम के शुरुआत में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया l 

 

सुबह 10:30 बजे कार्यक्रम स्थल से दौड़ प्रारंभ हुई जिसमे क्षेत्र के 450 युवाओं ने भाग लिया. करीब आठ कलोमीटर की दौड़ ईएसआई हॉस्पिटल, राम मनोहर लोहिया पार्क, कान्हा कॉम्प्लेक्स राजेंद्र नगर, करन गेट पुलिस चौकी के पीछे सर्विस रोड से होते हुए बुध बाज़ार रोड शालीमार गार्डन व आयोजन स्थल पर पहुंची l 

 

इस दौरान जगह-जगह स्थानीय पुलिस के साथ वालंटियर्स मौजूद रहे ताकि आयोजन व्यवस्थित रूप से हो सके l

 

मैराथन दौड़ में सोनू सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें विधायक सुनील शर्मा ने 11 हज़ार रुपये का नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीँ प्रियांश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया l

जिन्हें 5100 व प्रशस्ति पत्र तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अजय को 2500 रुपये तथा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया l 

 

कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों व सेवानिवृत्त सैनिकों का भी शौल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया गया जिनमे मुख्य रूप से मेजर सुरेंदर सिंह, सूबेदार रमेश, नायक सूबेदार संजीव कुमार, विंग कमांडर एस सी मोहला, एमडब्ल्यूओ वाईएस कटियार, एमडब्ल्यूओ श्यामलाल गर्ग, वारंट ऑफिसर ओम प्रकाश प्रजापति, सार्जेंट राकेश बंसल, नायक ओम प्रकाश बाली, फ्लाइंग ऑफिसर जसवंत सिंह बेदी शामिल रहे. सभी का सम्मान मंच पर मौजूद विधायक सुनील शर्मा, पार्षद सुनीता रेड्डी, पवन रेड्डी, पार्षद अनिल स्वामी, पार्षद सरदार सिंह भाटी, पार्षद अनिल राणा, पार्षद आशुतोष शर्मा, पार्षद बलवंत सिंह सिद्धू, पार्षद विनोद कसना, पार्षद हरवीर प्रधान, आलोक शर्मा आदि ने किया. इस मौके पर भाजपा के महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान मंडल अध्यक्ष राजन आर्य, कुलदीप कसना व मदन राय भी उपस्थित हुए l 

 

विपिन देव (क्रीड़ा भारती)  ने बताया कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती पर अब यह दौड़ प्रत्येक वर्ष करायी जायेगी व
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजक मंडल में शामिल नरेश देवरानी, विपिन डागर, मनोज अधिकारी, राजेंद्र सिंह रावत, कैलाश पाण्डेय, राकेश प्रकाश, सचिन शर्मा, अशोक पटवाल, शशि कान्त, अभिषेक, जीतेन्द्र शर्मा, चन्द्र भूषण, विशुतोश तोमर, वीरेंदर रावत, श्यामल बनर्जी, रीना शर्मा, चंद्रपाल, एसपी तिवारी जावेद चौधरी, निसार कुमार आदि ने सभी का आभार प्रकट किया l 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण