जेके आरपीसी मीडिया कप पर स्वर्णरेखा का कब्जा 

जेके आरपीसी मीडिया कप पर स्वर्णरेखा का कब्जा 

रांची : जेके आरपीसी मीडिया कप में स्वर्णरेखा की टीम ने कब्जा कर लिया है l

फाइनल में आज खेले गए रोचक मुकाबले में स्वर्णरेखा ने दामोदर को 12 रनों से हरा कर विजेता बना। जेके क्रिकेट अकादमी मैदान दलादिली में फाईनल मैच का उदघाटन बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने किया।

 

पहले बल्लेबाजी करते हुए स्वर्णरेखा की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए। जिसमें बल्लेबाज के रूप में अशोक गोप 30 रन, मनोज 25 और फिरोज ने 20 रन बनाए।

 

दामोदर के गेंदबाज के रूप में कमलेश ने 15 रन देकर 3 विकेट, मोनू 32 रन देकर 3 विकेट और ओम ने 12 देकर 2 विकेट हासिल किया। 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दामोदर की टीम 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बना पाई। और 12 रनों से मैच हार गई। दामोदर की ओर से बल्लेबाजी करने हुए कमलेश ने 29, सुशील मंटू ने 18 और मोनू ने 16 रनों का योगदान दिया।

 

स्वर्णरेखा के गेंदबाज मनोज ने 20 रन देकी 2 विकेट लिया, जबकि अशोक, राजकुमार, फिरोज और संजय ने एक-एक विकेट हासिल किया। मैच में 30 रन बनाने और एक विकेट लेने वाले स्वर्णरेखा के अशोक गोप को मैन आॅफ द मैच चुना गया। इससे पहले मैच का उद्घाटन बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने किया l

 

जेपीएससी के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी, जेएससीए के उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव, जेके इंटरनेशन के चेयरमैन जितेंद्र सिंह, मिशन ब्लू फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज सोनी, जय कुमार सिंन्हा, संजय पांडेय और अनिल टाइगर ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

इसके अलावा पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था पेटसी ने विजेता और उपविजेता टीम के सदस्यों को आम्रपाली प्रजाति की आम के पौधे दिया।

 

कार्यक्रम में रांची प्रेस क्लब अचर्री सेंटर के विजयी तेरह प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

मीरगंज ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
पीकेएल-11: तमिल थलाइवाज के खिलाफ बड़ी जीत के साथ यूपी योद्धाज ने तालिका में एक स्थान की छलांग लगाई
सिरौली नगर में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा आंवला में संपन्न
राजकीय इंटर कॉलेज में दिखा मिनी भारत,रंगारंग कार्यक्रम के बीच शुरू हुई राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज यूपी
मझगवा ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
29 अक्टूबर को अलीगंज के श्री गुरुकुलम स्कूल में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा
भोजीपुरा ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
बरेली के रामनगर ब्लाक में ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा में पहले दिन देखने को मिला वॉलीबॉल में कड़ा मुकाबला
फरीदपुर के जयनारायण स्कूल,विनायक इंटरनेशनल व कृष्णा पब्लिक स्कूल में खेल जगत ने की खिलाड़ियों से खेल पर चर्चा
विकासखंड क्यारा में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
नवाबगंज ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न, विधायक डॉ एम पी आर्य ने वॉलीबॉल खेल कर किया शुभारंभ
श्री रामस्वरूप इंटर कॉलेज बिथरी ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
शिक्षिकाओं को दी सूर्य नमस्कार की जानकारी
उत्तर प्रदेश के मो.तौहीद बने भारतीय यूथ पुरुष हैंडबॉल टीम के मुख्य कोच
स्वर्गीय श्री संजय अग्रवाल मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का आगाज
दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री तो बरेली में महामहिम राज्यपाल झारखंड द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा पोस्टर लांच
खेल जगत फाउंडेशन महिला इकाई द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न,डी एफ ओ दीक्षा भंडारी ने किया वृक्षारोपण