उत्तर प्रदेश खेल एवम शिक्षा परिषद को मिली उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता
उत्तर प्रदेश खेल एवम शिक्षा परिषद को मिली उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता
उत्तर प्रदेश खेल एवं शिक्षा परिषद को उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता मिली है, इसकी जानकारी परिषद के महासचिव पंकज पांडेय ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के द्वारा दी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ओलंपिक परिषद की मान्यता मिलने से ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों में साधनों के अभाव में अपनी कौशल न दिखा पा रहे नए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
ज्ञात हो कि युवा प्रतिभावान खिलाड़ी पंकज पांडेय गोरखपुर के ब्रह्मपुर के निवासी हैं और अपनी प्रतिभा का लोहा क्रिकेट हैंडबॉल सहित कई खेलों में मनाते हैं।
इस अवसर पर भारतीय खेल एवम शिक्षा परिषद के अध्यक्ष-अरविंद चित्तोरिया उत्तरप्रदेश खेल एवम शिक्षा परिषद के अध्यक्ष बल्लभ पाण्डेय, महासचिव -पंकज पाण्डेय, कोषाध्यक्ष- दीपेन्द्र यादव, संयुक्त सचिव विपिन कुमार व मीडिया प्रभारी विवेक संकल्प ने उत्तरप्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ अनंदेश्वर पाण्डेय का आभार व्यक्त किया।
परिषद को मान्यता मिलने पर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है। सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों खेल प्रेमियों जनप्रतिनिधियों ने पूरे परिषद के पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दिया है।