एक दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता में धराएं बना चैंपियन
एक दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता में धराएं बना चैंपियन
बल्दीराय/सुलतानपुर : तहसील बल्दीराय अंतर्गत चक्कारीभीट ग्रामसभा में एक दिवसीय वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह रहे। विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत सदस्य दरोगा यादव व चक्कारीभीट से प्रधान पद प्रत्याशी मो• सम्मू"पप्पू बीडीसी"रहे l
एक दिवसीय वालीबॉल फाइनल मैच धराएं व सेमरा के मध्य खेला गया। काटे की टक्कर में धराएं ने सेमरा टीम पर बढ़त बनाते हुए शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
इस तरह से सेमरा की टीम को द्वितीय स्थान से ही संतुष्ट होना पड़ा।टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि शिवकुमार सिंह के प्रतिनिधि राम सिंह द्वारा विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किया गया।
एक दिवसीय टूर्नामेंट में शामिल मुख्य रूप से रामबली प्रजापति, मोहम्मद सरवर, दद्दन बीडीसी, हरि शंकर वर्मा, राहुल सोनी, अतुल सोनी, राजेश वर्मा, प्रदीप वर्मा, गुड्डू, दानिश, जुनेद, सद्दाम,दीपचंद वर्मा, सरवन सिंह, पुष्प कुमार वर्मा ,रामसरन वर्मा, विनय कनौजिया, रमेश कनौजिया, शुभम मिश्रा ,विपिन बाबा, अनुराग वर्मा ,सौरभ अग्रहरि, अमर बहादुर यादव ,रंग बहादुर सिंह, सतीश वर्मा, राहुल वर्मा, राजेश वर्मा ,पिंटू मिश्रा, कमर अंसारी, जसीम, हाशिम, गुफरान ,गगन सोनी ,अमर तिवारी ,सुनील सिंह ,विकास शुक्ला ,आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे l
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहाकि खेल को यदि खेल भावना से खेला जाए तो आपसी सौहार्द का मजबूर स्तंभ बनता है। विशिष्ट अतिथि मो• सम्मू"पप्पू बीडीसी" ने कहा कि विभिन्न संस्कृतियों के अदान-प्रदान का सशक्त माध्यम है खेल खेल से शारीरिक व मानसिक क्षमताएं बढती है।