4th एशियन पेंकाक सिलाट चैम्पियनसिप रेफरीसेमिनार संपन्न
4th एशियन पेंकाक सिलाट चैम्पियनसिप तथा रेफरीसेमिनार का आयोजन में काश्मिर के श्रीनगर में दिनांक 28 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक किया गया ,जिसमे भारत सहित एशिया के लगभग 10 देशों ने भाग लिया ! भारत , इण्डोनेशिया ,मलेशिया , सिंगापुर , वियतनाम ,साउथ कोरिया , नेपाल , बांग्लादेश , चाइनीज ताइपे , आदि देशो के इस प्रतियोगिता मे भाग लिया तथा अलग-अलग देशों के रेफरी का भी सफल प्रशिक्षण किया गया भारत के उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के इण्टरनेशनल रेफरी के रुप मे सार्जन प्रसाद , अनुराग सिंह , विनय विश्वकर्मा और प्रदीप कुमार पटेल को एशियन चैम्पियनसिप मे रेफरी करने का अवसर प्रदान किया गया ! इण्डियन पेंचक सिलाट फेडरेसन के डायरेक्टर जनरल मो० इकबाल तथा कोषाध्यक्ष इरफान अजीज भुट्टा के हाथों द्वारा सम्मानित किया गया और वाराणसी आने पर उत्तर प्रदेश पेंचक सिलाट एशोसियन के सचिव माननीय जशपाल सिंह , अमित उपाध्याय व राजीव राजभर ने बधाई दिये !