ताइक्वांडो खिलाड़ी आरजू1 दिन की s o बनी
मथुरा/सरस्वती कुंड कल्याण करोति मथुरा में करीज ताइक्वांडो अकैडमी मैं खिलाड़ी हो रहे तैयार जिनको राष्ट्रीय खिलाड़ी कौशल जोशी के नेतृत्व में अभ्यास कराया जाता है बता दें यहां से खिलाड़ी लगातार राज्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए मथुरा जनपद का गौरव बढ़ा रहे हैं साथ ही साथ हाल ही में आरजू सक्सेना जो मथुरा की बहुत छोटी ब्लैक बेल्ट होल्डर खिलाड़ी है इनको मिशन शक्ति के अंतर्गत गोविंद नगर थाने का एक दिन s o का प्रभार दिया गया।
कौशल योजना खेल जगत को बताया मथुरा में ताइक्वांडो अकैडमी पिछले 15 वर्षों से सक्रिय है लगातार खिलाड़ी अच्छा रिजल्ट दे रहे हैं हमारा प्रयास है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मथुरा के खिलाड़ी नाम रोशन करें।
यह ले रहे ट्रेनिंग मुक्ति, गौरी, मोनिका, सौम्या, आरजू ,दीपिका ,लविष्का,देव कीर्ति, उत्कर्ष, मयंक, विशाल, सौरव, शकील ,हर्षिता, अनंत,आयुष,आदित्य ,लव, चेष्टा वर्मा।