सरला मेमोरियल गर्ल्स क्रिकेट लीग मे 'नई रोशिनी' की टीम ने जीता खिताब
सरला मेमोरियल गर्ल्स क्रिकेट लीग मे 'नई रोशिनी' की टीम ने जीता खिताब
लखनऊ : आस्था किरण शैक्षिक एवं सामाजिक विकास संस्था द्वारा सांतवा सरला मेमोरियल गर्ल्स क्रिकेट लीग का आयोजन करियर स्पोर्ट स्टेडयम लखनऊ में किया गया । क्रिकेट की शुरुआत आस्था किरण की सचिव सीनिया सिंह द्वारा हरी झंठी देखा कर की गई । इस क्रिकेट लीग बाल सभा बॉयस,, बाल सभा गर्ल्स, बदलाव गल्स,, भविष्य अकादमी बॉयस, नई रोशनी यूनिटी 1 तथा नई रोशनी यूनिटी 2| कुल ६ टीमों ने भाग लिया |
आयोजन सचिव सोनिया सिंह ने बताया कि इस टीम लीग का आयोजन हर वर्ष
स्व सरला सिंह (सोनिया सिंह एवं आशीष सिंह जी की माता जी) की याद मे आस्था किरण संस्था के द्वारा किया जाता है | जिससे लड़कियों को शिक्षा, के साथ-साथ खेल का ज्ञान दिया जाता है
क्रिकेट लीग में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की मेयर सयुक्ता भाटिया, एस आर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान एवं उत्तर प्रदेशऑलंपिक एसोसिएशन के सह-सचिव आनंद किशोर पाण्डेय ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया, साथ ही साथ लड़िकियो का हौसला मग्सेस पुरस्कार विजेता डॉक्टर संदीप पांडेय एवं रिटायर पुलिस ऑफिसर सत्य सिंह, चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन से ओम सिंह , दिया सेवा एक कोशिश ऐसी नहीं से वर्षा वर्मा और दीपक महाजन, वीरेंदर सिंह अन्य साथी माजूद रहे।
इस मुकाबले में नई रोशिनी में यूनिट १ और बदलाव के बीच फाइनल मैच खेला गया | जिसमे नई रोशिनी ने खिताब जीता जिसमे गर्ल ऑफ़ थे मैच स्वाति को दिया गया साथ हे साथ भविष्य अकादमी और बल सभा के बीच में भी फाइनल खेला गया जिसमे भविष्य अकादमी बॉयज ने खिताब जीता |
जिसमे निकष को बेस्ट बॉलर अभिषेक को बेस्ट फिलेंडर तथा बॉयज ऑफ़ थे सीरीज युवराज को दिया गया
इस अवसर पर मेयर सयुक्ता भाटिया ने विजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किए l