दो दिवसीय 6 और 7 मार्च 2021 को वाको नैशनल रेफ़री सेमिनार का आयोजन
ऑल उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन एवं वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में पूर्वांचल नि:युद्ध अकेडमी बशारतपुर, गोरखपुर में दो दिवसीय 6 और 7 मार्च 2021 को वाको नैशनल रेफ़री सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस दो दिवसीय रेफ़री सेमिनार में अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग निर्णायक सीमा सैनी जी के द्वारा वाको उत्तर प्रदेश के रेफ़री को अलग अलग किकबॉक्सिंग फाइट की जानकारी दी गयी।
वाको इंडिया की तरफ से सेमिनार को सफल बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय रेफ़री सिमा सैनी जी द्वारा रीबन काट कर उदघाटन किया गया इस वाको इंडिया रेफ़री सेमिनार में उत्तर प्रदेश से कई जिलों ने जैसे गोरखपुर , आज़मगढ़ , ग़ाज़ीपुर , सुल्तानपुर , बरेली , लखीमपुर खेरी , प्रतापगढ़ , बागपत , बनारस , गौतमबुद्ध, लखनऊ , रायबरेली , अलीगढ़ , प्रयागराज आदि से 50 से ज्यादा रेफ़री ने प्रतिभा किया।
ऑल उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नसीरुद्दीन ने कहा कि नेशनल लेवल पर ऐसे सेमिनार करने से सभी जिलो के सीनियर कोच और सीनियर खिलाड़ियों को फेडरेशन के सभी नए रूल्स रेगुलेशन और बारीकियों को समझने का अवसर मिलता है ऐसे सेमिनार समय समय पर आयोजित करना अति आवश्यक है l