आज़मगढ़ कूडो खिलाड़ियों ने जिले का किया नाम रोशन
आज़मगढ़ कूडो खिलाड़ियों ने जिले का किया नाम रोशन
दिनांक 12 से 14 मार्च को आई आर हाईब्रीड स्कूल शारदापुरी, गोरखपुर में कूडो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि कूडो उत्तर प्रदेश सपोर्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया था l
इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन जिलों से गोरखपुर, आज़मगढ़, ग़ाज़ीपुर , बलिया, मऊ, गहज़ियाबाद , प्रयागराज , बिजनोर, हापुड़, चंदौली, आदि। कूडो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आज़मगढ़ के 26 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया इशिका पाठक, अस्मिता यादव, निशी सिंह, विशेष यादव, एहतेशाम अहमद, प्रशांत, अनुराग यादव, फेज़ल राईन, हिमांशु यादव, सुप्रीत पटेल, आदित्य यादव , हैप्पी राज, शिवम प्रजापति , आशीष मौर्य, विनोद कनोजिया, अंजली मौर्य , अनिल यादव, रिया यादव , दिनेश यादव (स्वर्ण पदक) सचिन कुमार , मुकेश यादव, आर्य कंस्कार , प्रिंस कुमार (रजत पदक) एवं अभिनव दुबे (कास्य पदक) कुल 21 स्वर्ण 4 रजत एवं 1 कांस्य पदक प्राप्त कर आजमगढ़ को द्वितीय स्थान दिलाया।
इस खुशी के मौके पर आजमगढ़ कूडो एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार यादव ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा यह अभी शुरुआत है आपको अपने जिले और अपने राज्य के लिए निष्ठा पूर्ण लगातार मेहनत करके मान बढ़ाते रहना है l
इस मौके पर संस्था के अन्य सदस्यों ने जैसे अध्यक्ष अवधेश कंस्कार, संरक्षक राज श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, हिमांशु यादव प्रमोद यादव नीतिका सिंह अविनाश पांडे, बजरंगी सिंह, कंचन जी आदि ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।