वाराणसी तृतीय सब जूनियर बालक एवं बालिका मंडल मुक्केबाजी
वाराणसी तृतीय सब जूनियर बालक एवं बालिका मंडल मुक्केबाजी
प्रतियोगिता दिनांक 17 फरवरी से 18 फरवरी तक महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर , वाराणसी मुक्केबाजी संघ तथा a.p.s. बॉक्सिंग क्लब के संयुक्त तत्वाधान में महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर चिरईगांव वाराणसी के मैदान पर आयोजित हुआ जिसमें आशा बॉक्सिंग अकैडमी वाराणसी के मुक्केबाजों ने 52 मेडल प्राप्त कर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमें 23 गोल्ड 27 सिल्वर एवं दो ब्रांच मेडल के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया जिसमें बालिका वर्ग में बेस्ट बॉक्सर तनू गुप्ता बेस्ट परफॉर्मिंग बॉक्सर पायल ने मेडल प्राप्त किया बालक वर्ग में बेस्ट परफॉर्मिंग बॉक्सर शुभम यादव ने प्राप्त किया सभी मेडल प्राप्त किए l
खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन एवं सम्मान हेतु आशा बॉक्सिंग अकैडमी अरे के प्रांगण में दिनांक 14 मार्च को सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें अतिथि के रुप में प्रसिद्ध समाजसेवी श्री केशव जालान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ कुलपति तिवारी , अखिलेश सिंह निधि अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक कोच नन्हे सिंह आर पी सिंह हिमांशु राज पांडे उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग उपाध्यक्ष सचिन मिश्र डॉ बीके राय डॉ विश्वनाथ वर्मा डॉ संजय सिंह गौतम ग्राम प्रधान उपागम पांडे जी रिंकू भैया वाराणसी मुक्केबाज संघ के अध्यक्ष शशि प्रकाश एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय गुप्ता मिश्रा जी माइंड एंड सोल की डायरेक्टर प्रिया मिश्रा ,शांति शाही उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन आशा बॉक्सिंग अकैडमी के सचिव गोपाल शाही ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमान ज्ञानचंद पटेल किया l