३३वी राष्ट्रीय रस्सा कस्सी चैंपियनशिप

३३वी राष्ट्रीय रस्सा कस्सी चैंपियनशिप का १० मार्च २०२१ – १५ मार्च २०२१ को गोवर्धन स्टेडियम आगरा कैंट में हुआ | जिसमे मुख्या अतिथि श्री मदन मोहन जी महासचिव एशियाई टग ऑफ वॉर फेडरेशन एवं विशेष अतिथि श्री रविन्द्र पाल सिंह टिम्मा जी एवं महासचिव श्रीमती माधवी पाटिल जी उपस्तिथ रही | श्री रविन्द्र पाल सिंह टिम्मा जी ने खिलाडियो को संबोधित करते है कहा की देश आज वैज्ञानिक क्रांति की तरफ बढ़ रहा है और हमारे खिलाडियो को भी खेलो के अभ्याश में वैज्ञानिक तकनीक को अपनाना चाहिए | श्री एन. के. चक्रवर्ती जी ने बताया कि प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट अधर पर खेली जाएगी 

मुख्य अतिथि ने कहा कि रस्साकसी खेल भारत वर्ष का सबसे प्राचीन खेल है  इसमें ताकत से ज्यादा तकनीक और यूनिटी काम करती है जितने में सहायक होती है l भारत के युवाओं को इस खेल से प्रेरणा

लेनी चाहिए l देश की ताकत अखंडता के लिए काम करना चाहिए और उन्होंने प्रधानमत्री द्वारा खेलो  इंडिया एक भारत श्रेस्थ भारत जेसी खेल योजनाओ  को प्रोत्साहन देने की प्रधानमत्री की हार्दिक दिल से सराहना की l प्रतियोगिता के मुकाबले इस प्रकार रहे l

१.      समापन समारोह में प्रतियोगिता के फ़ाइनल मेचों का शानदार पर्द्सन किया गया l जिसमे कड़े मुकाबलों के साथ पुरुस वर्ग ६४० कि.ग्रा में केरल ने हरियाणा पावर  को ३-०से हराकर ६४० कि.ग्रा पुरुस वर्ग में विजेता ट्राफी पर अपना कब्ज़ा बरकरार रखा ओर उपविजेता ट्राफी पर हरियाणा पावर को संतोस करना पीडीए l त्रतिय स्थान पंजाब को प्राप्त हुआ l

२.      पुरुस ६०० कि.ग्रा. प्रतियोगिता में पंजाब ने दिल्ली को हरियाणा ३-० से हराकर विजेता ट्रोफी जीती और उपविजेता ट्राफी पर दिल्ली को संतोस करना पीडीए त्रतिय स्थान पंजाबको प्राप्त हुआ l

३.      महिला वर्ग ५०० की.ग्रा . में केरला ने हरियाणा को ३-० से हराकर विजता  ट्राफी जीती और उपविजेता ट्राफी हरियाणा को संतोस करना पीडीए त्रतीय स्थान जम्मू कश्मीर की प्राप्त हुआ l

४.      पुरुस एवं महिना मिक्स ४+४  मे  केरला विजेता ट्राफी जीती और उपविजेता पंजाब रही l त्रतीय स्थान चंडीगढ़ को प्राप्त हुआ l

फ़ाइनल मेचों में अर्जुन सिंह राधे .गोरव दीक्षित . ज्योति शुक्ला.राजेस कुमार.गोरव  सोनी. गोरव ठाकुर इत्यादि ने निणायक रेफरी के रूप में उपस्थितरहे l उत्तर प्रदेस के महासचिव एन.के. चक्रवरति  ने प्रेस विज्ञपटी द्वारा बताया की दिनक ०९ मार्च से ११ मार्च को  ३३वी जूनियर रास्तिय रस्साकस्सी प्रतियोगिता पुरुस एवं महिला किया जायेगा l दिनक ०९ मार्च को टीमो के वजन होंगे l दिनक १० मार्च को प्राप्त; ११ बजे मेचों का उद्घाटन होगा l ११ मार्च शाम ५ बजे प्रतियोगिताओ का समापन समारोह सम्पन्न होगा l

कानपुर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियो के नाम है

सीनियर बालक वर्ग में :- दुर्गेश्वर श्रीवास्तव, जीशान सिद्दीकी

सीनियर बालिका वर्ग में :- श्रद्धा सोनकर, अर्चिता, स्नेह यादव, अदिति दुबे

जूनियर बालक वर्ग में :- विराट सिंह, उत्सव सैनी 

ये जानकारी कानपुर रस्सा कस्सी के अध्यक्ष राजीव सिंह जी ने दी|

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

मीरगंज ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
पीकेएल-11: तमिल थलाइवाज के खिलाफ बड़ी जीत के साथ यूपी योद्धाज ने तालिका में एक स्थान की छलांग लगाई
सिरौली नगर में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा आंवला में संपन्न
राजकीय इंटर कॉलेज में दिखा मिनी भारत,रंगारंग कार्यक्रम के बीच शुरू हुई राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज यूपी
मझगवा ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
29 अक्टूबर को अलीगंज के श्री गुरुकुलम स्कूल में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा
भोजीपुरा ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
बरेली के रामनगर ब्लाक में ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा में पहले दिन देखने को मिला वॉलीबॉल में कड़ा मुकाबला
फरीदपुर के जयनारायण स्कूल,विनायक इंटरनेशनल व कृष्णा पब्लिक स्कूल में खेल जगत ने की खिलाड़ियों से खेल पर चर्चा
विकासखंड क्यारा में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
नवाबगंज ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न, विधायक डॉ एम पी आर्य ने वॉलीबॉल खेल कर किया शुभारंभ
श्री रामस्वरूप इंटर कॉलेज बिथरी ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
शिक्षिकाओं को दी सूर्य नमस्कार की जानकारी
उत्तर प्रदेश के मो.तौहीद बने भारतीय यूथ पुरुष हैंडबॉल टीम के मुख्य कोच
स्वर्गीय श्री संजय अग्रवाल मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का आगाज
दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री तो बरेली में महामहिम राज्यपाल झारखंड द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा पोस्टर लांच
खेल जगत फाउंडेशन महिला इकाई द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न,डी एफ ओ दीक्षा भंडारी ने किया वृक्षारोपण