पुलिस पेंशनर खेलकूद का आयोजन
पुलिस पेंशनर खेलकूद का आयोजन : रामलोट भट्ट व मान सिंह चौहान बने दोहरे चैंपियन
लखनऊ। 35वीं वाहिनी पीएसी के सिंथेटिक ट्रैक पर पुलिस पेंशनरों की खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक ईश्वरचंद्र द्विवेदी ने भी हिस्सा लिया। ईश्वरचंद्र द्विवेदी ने पुरुष वाकचाल के 80 साल से अधिक आयु वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता रहे.
35वीं वाहिनी पीएसी के सिंथेटिक ट्रैक पर स्पर्धा में 70 साल से ऊपर आयु वर्ग में रामलोट भट्ट (भाला फेंक, चक्का फेंक) और 60 से 70 साल आयु वर्ग में मान सिंह चौहान (वाकचाल, कुर्सी दौड़) में अव्वल रहे. रस्साकसी में नंदलाल सिंह की कप्तानी में प्रथम टीम चैंपियन बनी. इस दौरान डा.मनोज कुमार (पुलिस उप महानिरीक्षक, लखनऊ) और सतेंद्र कुमार (सेनानायक, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ) भी मौजूद रहे.
टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम के बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद : पूनम यादव
परिणाम:
पुरुष वाकचाल (60 से 70 साल):-स्वर्णः मान सिंह चौहान, रजत: शिवधनी सिंह, कांस्य: सालिग राम मिश्र
पुरुष वाकचाल (80 साल से ऊपर):-स्वर्णः ईश्वर चंद्र द्विवेदी, रजत: कृष्ण चंद्र
वाकचाल (महिला):-स्वर्णः मिथलेश सिंह
पुरुष गोला फेंक (60 से 70 साल):-स्वर्णः वीर सिंह, रजतः चरन सिंह, कांस्य: शशिकात यादव
पुरुष गोला फेंक (60 से 70 साल):-स्वर्ण: वीर सिंह, रजत: चरन सिंह, कांस्य: शशिकांत यादव
पुरुष गोला फेंक: -स्वर्णः रामलोट भट्ट, रजत: नंद लाल सिंह, कांस्य: गोविंद सिंह
पुरुष चक्का फेंक (60 से 70 साल):-स्वर्णः चरन सिंह, रजत: वीर सिंह, कांस्य: राधेश्याम तिवारी
पुरुष चक्का फेंक (70 साल से ऊपर):-स्वर्णः राम लोट भट्ट, रजत: नंदलाल सिंह, कांस्य: बीएस यादव
कुर्सी दौड़ः-स्वर्ण: मान सिंह चौहान, रजतः रविंद्र कुमार सिंह, कांस्य: राधेश्याम तिवारी
रस्साकसी:-स्वर्ण: प्रथम टीम, रजतः द्वितीय टीम