खो खो में नम्बर वन बने उत्तर प्रदेश- सुधांशु मित्तल
खो खो में नम्बर वन बने उत्तर प्रदेश- सुधांशु मित्तल
मेरठ के एम आई टी कालेज में दस दिवसीय राज्य स्तरीय खो खो प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ भारतीय खो खो संघ के अध्यक्ष मुख्य अतिथि सुधांशु मित्तल के कर कमलो से किया गया जिन्होंने खो खो में उत्तर प्रदेश को सशक्त करने के लिए हर संभव सहयोग करने के लिए कहा और उत्तर प्रदेश को लगभग 20 लाख रुपए कीमत की दो खो खो मैट देने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे महासचिव एम एस त्यागी, और आयरनमैंन जनरल विक्रम देव डोगरा ने खिलाडियों को प्रोत्साहित किया संस्थान के चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया जिला खो खो संघ मेरठ के अध्यक्ष पवन गोयल को अच्छे आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश खो खो इंटरिम कमेटी के चेयरमैन संजय प्रताप सिंह ने बधाई दी l
उक्त कार्यक्रम में कोआर्डिनेटर रविकान्त मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया और कहा कि कैम्प इंचार्ज अशोक त्रिपाठी द्वारा प्रतिभाग कर रहे 30-30 महिला एवं पुरुष वर्ग के प्रतिभागियों के लिए उत्तम व्यवस्था देने के लिए बधाई दी I
फेडरेशन से आये सुभान्कर शर्मा ने खिलाडियों को अनुशाशित रहने वाली नीतियों को बताया I यह कैम्प 10 दिनों तक चलेगा और सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी प्रदेश की टीम में चुने जायगे I मीडिया प्रभारी अजय चौधरी टीम के कोच राधेश्याम यादव, डा.प्रीती पाण्डेय, डा. सुनीता बी जॉन, सपना पाण्डे, विनय जायसवाल, अश्वनी, नवनीत, सत्यप्रकाश तिवारी उपस्थित रहे I