उत्साह की लहर कूडो खिलाड़ियों के बीच
उत्साह की लहर कूडो खिलाड़ियों के बीच।
कूडो स्पोर्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्रदान की गई , कूडो उत्तर प्रदेश के महासचिव सेंसेई विजय कसेरा जी ने बताया कि बुधवार को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ द्वारा पत्र जारी कर मान्यता सुनिश्चित किया गया। सेंसेई विजय कसेरा जी ने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले ही इस गेम को खेल मंत्रालय भारत सरकार ने तो मान्यता दी ही थी साथ ही में ओलंपिक की मान्यता के लिए इस संस्था की ओर से लगातार प्रयास जारी था। ऐसे में बुधवार को लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सचिव आनंदेश्वर पांडेय जी ने इसे स्वीकृति देते हुए प्रमाण पत्र अपने हाथों से संस्था के सचिव विजय कसेरा जी को सौंपा। इस खुशी के अवसर पर कूडो आज़मगढ़ के (महासचिव) संजय कुमार यादव ने आज़मगढ़ कूडो खिलाड़ियों को मिठाई खिला कर ख़ुशी जाहीर किया। इस खुशी के उपलक्ष्य में कूडो आज़मगढ़ के (संरक्षक)राज श्रीवास्तव,(अध्यक्ष)अवधेश कंस्कार,(कोषाअध्यक्ष) देवेंद्र वर्मा एवं अन्य सदस्य नीतिका सिंह, हिमांशु यादव,अविनाशपांडेय,मुज़ाहिर आलम ,लष्मीकांत मिश्रा, प्रिंस कुमार आदि ने बच्चों को एवं सभी कूडो उत्तर प्रदेश जिला संघों को बधाई दी।