नेशनल पेंचक सिलाट चैंपियनशिप

विकास सिंह संवादाता आजमगढ़ : नेशनल पेंचक सिलाट चैंपियनशिप के पदक विजेताओं के जिले में पहुंचने पर शनिवार को फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। नेशनल पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम में आज़मगढ़ व मऊ के 25 खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गो में प्रतिभाग किया था।
जिसमें सीनियर कैटेगरी में 85 से 90 किलो भार वर्ग में सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक, 55 से 60 किलो भार वर्ग में गुलशन राजभर ने रजत पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया। जूनियर कैटेगरी में 44 से 47 किलो भार वर्ग में अर्चित पांडेय ने स्वर्ण पदक, 54 से 57 किलो भार वर्ग में सूरज यादव ने स्वर्ण पदक,अंशुमान मौर्या ने स्वर्ण पदक, शुभांगी मिश्रा स्वर्ण पदक, आर्यवीर सिंह स्वर्ण पदक, श्रेया सिंह,अनुराग कुमार , आँचल पटेल ने रजत पदक हासिल किया। कान्स पदक विजेताओं में अनिशा गोंड, कन्हैया यादव, फरहान खान ,अनमोल यादव, शामिल रहें।
प्रतिभाग करने वाले अन्य खिलाड़ियों में सात्विक यादव, धीरज चौहान, प्रियांशु तिवारी, अर्चिशा त्रिपाठी, अर्पिता राय, शिवम मौर्या, आलोक रंजन, अमन यादव, विशांत सिंह, संदीप भारद्वाज, ज्ञानेंद्र चौहान, शुभम पांडेय, शामिल रहें। टीम कोच ज्ञानेंद्र चौहान व राष्ट्रीय स्तर के रेफरी दिनेश चौहान का भी माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया।
आज़मगढ़ रेलवे स्टेशन आगमन पर पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का ढोल बाजे के साथ माल्यार्पण कर व मिठाईया खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया। सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इन खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश की टीम से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। आज़मगढ़ में कड़ी मेहनत के बाद इन खिलाड़ियों को यह विजय श्री हासिल हुई है। आज़मगढ़ के लिए आज गर्व करने का दिन है कि किसी भी खेल में राष्ट्रीय स्तर पर इतने पदक कभी नही प्राप्त हुए हैं। यह विजय जनपदवासियों को समर्पित है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भेजी तथा स्टेशन पर आलोक सिंह, दीपक मिश्रा, गुड्डू पाण्डेय, रजनीश श्रीवास्तव, राघवेंद्र मिश्रा, अजय राय, सौरभ सिंह केशव, राहुल श्रीवास्तव , अमन श्रीवास्तव, रुद्र प्रताप सिंह सहित दर्जनों खेल प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।