स्टेट आनलाईन कैरम टूर्नामेंट 22 जून से
खेल जगत संवादाता वाराणसी/ उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन आगामी 22 जून से 30 जून के बीच ( महिला पुरूष वर्ग ) यू0पी0 स्टेट आनलाईन कैरम टूर्नामेंट 2021 का आयोजन करेगा जिसकी मेजवानी वाराणसी कैरम एसोसिएशन करेगा ।
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह के अनुसार इस अधिकारिक आनलाईन कैरम टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन से होस्ट जनपद वाराणसी को छोड़कर अन्य सभी सम्बध्द जिला इकाइयों से चार चार पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ी अपने जिले के सचिव / अध्यक्ष के माध्यम से प्रेषित प्रविष्टि के आधार पर प्रतियोगिता में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।
प्रवेश की अन्तिम तिथि 19 जून होगी । सभी प्रतिभागियों को खेल उपकरण और फेसबुक एकाउंट के साथ ही नेटवर्क की सुविधा से लैस होना अनिवार्य है ।
सभी प्रविष्टियाँ एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव और प्रतियोगिता संयोजक के नाम एसोसिएशन के अधिकृत ह्वाट्सएप ग्रुप अथवा ई0मेल आई0 डी0 पर भेजी जा सकती हैं।
प्रतियोगिता की नियमावली टेक्निकल कमेटी के परामर्श से प्रतियोगिता संयोजक द्वारा कल एसोसिएशन के आफिसियल ह्वाट्सएप ग्रूप और फेसबुक एकाउंट पर डाल दी जायेगी । कोई भी जानकारी लेने के लिये टेक्नीकल कमेटी और संयोजक से उनके मोबाइल नंबर 9415231722 पर सम्पर्क करके ली जा सकती है ।
प्रतियोगिता का संयोजन उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सीनीयर नेशनल अम्पायर सरदार रणबीर सिंह करेंगे जब की इन्टरनेशनल रेफरी रमेश कुमार के नेतृत्व में नेशनल पैनल अम्पायर अजय श्रीवास्तव, एस0के0 श्रीवास्तव, सेराजुद्दीन और एम0एच0शेरवानी की सदस्यता वाली टेक्निकल कमेटी मैचों का पर्यवेक्षण करेगी ।
प्रतियोगिता के संरक्षक आल इंडिया कैरम फेडरेशन की जनरल सेक्रेटरी माननीया श्रीमती भारती नारायन, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डाक्टर अशोक सिंह, उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह और सचिव जहीर अहमद होंगे ।