ओलम्पिक संघ फतेहपुर के साथ जिला प्रशासन ने बैठक कर बनाई खेल मैदानों को विकसित करने कि योजना
खेल जगत संवादाता फतेहपुर /जनपद फतेहपुर के सभी लाखों में मनरेगा के तहत जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में खेल मैदान को बनाई जाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन में जिला ओलंपिक संघ के महासचिव लक्ष्मण अवॉर्डी रविकांत मिश्रा, डीसी मनरेगा पुतान सिंह, क्रीडा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के सदस्य लखन सिंह, जिला फुटबॉल संघ के सचिव आशिफ जुबेर, वरिष्ठ खिलाड़ी प्रिंस मौर्य, अमित गुप्ता के साथ बैठक कर संयुक्त रुप से सहमति के साथ योजना बनाई गई साथ ही जिला ओलंपिक संघ फतेहपुर को इलाकों में ऐसे स्थानों को चिन्हित करने के लिए सहयोग मांगा गया जहां पर बहुत आया संख्या में खिलाड़ियों के द्वारा खेलकूद होता हो, बैठक के उपरांत जिला ओलंपिक संघ फतेहपुर का दल जिला अधिकारी अपूर्व दुबे से मिला और योजना तथा बैठक में लिए गए जिन बिन्दुओं पर संज्ञान लिया गया वह अवगत कराया रविकांत मिश्रा ने बताया कि इस मामले पर विगत 6 माह से प्रयास जारी है जिसमें जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के सदस्य तथा उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी को लगातार जिला ओलंपिक संघ द्वारा पूरे जनपद में खेल मैदान को लेकर के बहुत बार ज्ञापन दिया जा चुका है जिस पर उनके द्वारा खेल हित में प्रदेश स्तर पर सरकार से तथा जिला प्रशासन को इस कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया जाता रहा है । साथ ही साथ उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद की महत्वकांक्षी योजना जो श्रमिकों के खिलाड़ी बच्चों को समर्पित है चेतन चौहान क्रीडा प्रोत्साहन योजना के लिए अधिक से अधिक लाभार्थी इसमें हो इस पर भी चर्चा की गई।