फुटबॉल ग्राउंड पर हुआ ओलम्पिक सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन
फुटबॉल ग्राउंड पर हुआ ओलम्पिक सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन
खेल जगत फाउंडेशन,बी पी एल फुटबॉल क्लब,वारियर्स स्पोर्ट्स एकेडमी तथा स्पोर्ट्स एकेडमी कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में कानपुर के किदवई नगर बाबू पूर्वा सेंट्रल ग्राउंड में टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित व शुभकामनाएं संदेश हेतु ओलम्पिक सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया गया। इस ओलम्पिक सेल्फी प्वाइंट के उद्घाटन शहर कांग्रेस सचिव चंद्रशेखर सोनकर व एडवोकेट कांति वैभव सोनकर के द्वारा किया गया।
इसके बाद बीपीएल फुटबॉल क्लब के 6 सीनियर फुटबॉल टीम और 6 जूनियर फुटबॉल टीमों के बीच फ्रेंडली मैच का आयोजन हुआ जिसमें प्रत्येक ग्रुप के प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
अतिथि के रूप में अशोक सिंह झब्बू, सुरेंद्र सिंह चौहान,धीरेंद्र चंद,नीरज मिश्रा,सौरभ सिंह,राजन चौहान ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। निर्णायक की भूमिका में अभिषेक रावत, जीत, गौरव व स्नेहा सिंह रहे।
कार्यक्रम के आयोजक अभिषेक अस्थाना एवं श्रद्धा सोनकर ने बताया कि भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक टोक्यो में प्रतिभाग करने के लिए गयी हैं जो हमलोगों के लिए गौरव की बात है अतः हमारा भी कर्तव्य बनता है कि उन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दें एवं अन्य लोगों को जागरूक करें।