44वाँ यू0पी0 स्टेट राइफल/पिस्टल/शॉटगन/एअर आदि प्रतियोगितायें आयोजित कराने का निर्णय

लखनऊ : यू0पी0 स्टेट राइफल एसोसिएशन की गवर्निंग बाडी मीटिंग में कई अहम फैसले लेते हुए आगामी माह सितम्बर 2021 व अक्टूबर 2021 में 44वाँ यू0पी0 स्टेट राइफल/पिस्टल/शॉटगन/एअर आदि प्रतियोगितायें आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष व सांसद श्री श्याम सिंह यादव जी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि एअर व स्माल बोर की सभी प्रतियोगितायें (पिस्टल/राइफल) लखनऊ स्थित नादरगंज शूटिंग रेंज पर आयोजित की जायेंगी। इसके साथ ही शॉटगन की सभी प्रतियोगितायें गोण्डा स्थित नन्दनी शूटिंग रेंज पर आयोजित की जायेंगी।

बैठक को संयुक्त रूप से सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जयदीप मधोक जी व महासचिव श्री जीएस सिंह ने बताया कि 44वाँ स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता के पहले 13वाँ प्री-स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता (स्माल बोर व एअर) का आयोजन किया जायेगा, जो कि 10 से 17 सितम्बर 2021 तक दादरी में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन सभी प्रतियोगिताओं के लिए जल्द ही सर्कुलर जारी कर ऑनलाइन इन्ट्री शुरू कर दी जायेगी। महासचिव जी0एस0 सिंह जी ने बताया कि यह प्री-स्टेट शूटिंग प्रतियोगितायें आयोजित करने का उद्देश्य नये उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना व शूटिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है ताकि अधिक से अधिक बच्चे प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकें और शूटिंग खेल में वह अपना भविष्य बना सकें। इसके साथ ही प्रदेश में उभरते हुए नये खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि वे खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में विजयी होकर देश का नाम रौशन कर सकें।

गवर्निंग बाडी मटिंग में वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयदीप मधोक व महासचिव  जीएस सिंह ने अहम फैसला लेते हुए तत्काल प्रभाव से मीडिया सेल का गठन किया। उन्होंने बताया कि शूटिंग खेल को बढ़ावा देने व इसके नियम-कानून, प्रतियोगिताओं आदि की जानकारी आम जन तक आसानी से पहुंचाने व इस खेल का प्रचार-प्रसार करने हेतु मीडिया सेल गठित किया गया है, जो कि अति आवश्यक है। 

बैठक में फर्जी शूटरों पर सख्त कार्रवाई करने की बात करते हुए श्री सिंह ने कहा कि कई बार इस तरह की शिकायतें मिली हैं और फर्जी शूटरों को पकड़ा भी गया है। इस बार और सख्ती और कड़े नियम बनाकर प्रतियोगितायें कराई जायेंगी ताकि फर्जी शूटर आसानी से पकड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि पकड़े जाने पर फर्जी शूटरों को तीन से पांच वर्ष तक खेलने से व प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने पर पाबन्दी लगा दी जायेगी। 

बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष व सांसद श्याम सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयदीप मधोक , उपाध्यक्ष  रामेन्दर शर्मा ,  साद-बिन आसिफ, महासचिव  जी0एस0 सिंह , कोषाध्यक्ष  शिवेन्द्र मोहन सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी व जिला प्रतिनिधि सदस्य मौजूद रहे।

 

 

 13वाँ प्री-स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता का विवरण

श्रेणी - एअर राइफल/पिस्टल व स्माल बोर (राइफल/पिस्टल)

दिनांक - 10 सितम्बर से 17 सितम्बर 2021

स्थान - दादरी,

 सत्येन्द्र कुमार शूटिंग एकेडमी एल0एल0पी0, दादरी, उ0प्र0

 44वाँ स्माल बोर स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता का विवरण

श्रेणी - एअर (पिस्टल/राइफल)  स्माल बोर (पिस्टल/राइफल)

दिनांक - 25 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2021

स्थान - नादरगंज शूटिंग रेंज, लखनऊ

 44वाँ शॉटगन शूटिंग प्रतियोगिता का विवरण

श्रेणी - शॉटगन (स्कीट, डबल ट्रैप, सिंगल ट्रैप)दिनांक - 03 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2021

स्थान - नन्दनी शूटिंग रेंज, गोण्डा

स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित