खेल जगत ने शिक्षक दिवस पर शारीरिक शिक्षक को किया सम्मानित
शिक्षक दिवस पर शारीरिक शिक्षक हुए सम्मानित
बरेली / खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण का जन्म दिन को बड़े धूमधाम से खेल से जुड़े खेल शिक्षकों ने मनाया।
कार्यक्रम के संयोजक हरपाल सिंह यादव ने खेल जगत फाउंडेशन कार्यालय स्थित गंगापुर में ज्योति यादव फुटबॉल ,समीक्षा रंजन खो-खो, कंचन नेटबॉल , खुशबू क्रिकेट ,खुशबू पाल नेटबाल, धर्मेंद्र यादव बॉक्सिंग, तेजस्विनी ओली खो-खो आदि खेल शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर खेल-जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता ने भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन व शिक्षा दिवस के अवसर पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे हैं वह भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रख्यात शिक्षाविद महान दार्शनिक और एक अस्थावन हिंदू विचार थे उन्होंने इन्हीं गुणों के कारण सन 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था।
इस अवसर पर खेल जगत फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष पूर्व प्रशासनिक अधिकारी अनिल शर्मा, आर्यन कुमार अंशु कुमार राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी की रचना सिंह,सुधा गंगवार, दीक्षा सिंह, राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।