सार्क फाउंडेशन आजमगढ़ द्वारा जनपद के खिलाड़ियों का भव्य सम्मान समारोह
सार्क फाउंडेशन आजमगढ़ द्वारा जनपद के खिलाड़ियों का भव्य सम्मान समारोह
विकास सिंह जिला संवाददाता: सार्क फाउंडेशन ने आजमगढ़ जनपद के खेल व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें जनपद के प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के किक बॉक्सिंग खिलाड़ी एहतेशाम अहमद, निशी सिंह, समर प्रताप सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्रा,अंशिका विश्वकर्मा, जारा नूरशाद समेत करीब कुल 13 खिलाड़ियों का मेडल पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में जूडो कराटे के वरिष्ठ प्रशिक्षक राजू कान्सकार, मुजाहिर आलम व विकास सिंह पटेल ने जनपद के बेटियों, महिलाओं एवं खिलाड़ियों को आत्मरक्षा के तरीकों से जागरूक किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में विश्व विजेता भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम व इंडियन वूमेन बॉक्सिंग टीम के कोच श्री छोटे लाल यादव जी का भव्य स्वागत व सम्मान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व भोजपुरी जगत के मशहूर कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दिनेश लाल यादव ने खेलों को प्रोत्साहन देने हेतु सार्क फाउंडेशन के इस सम्मान समारोह की जमकर तारीफ की व संस्थापक राहुल राय को संस्था द्वारा भविष्य में इस प्रकार के कार्यों के आयोजन पर हर संभव सहयोग देने की बात कही।
सार्क फाउंडेशन के संस्थापक राहुल राय जी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संस्था से जुड़े सभी गणमान्य व्यक्ति ओमकार राय, ऋषि दोष वर्मा, डॉक्टर प्रभाकर, शिवम पंडित, डॉ शिवानी राय, संदीप कुमार राय,रुपेश कुमार राय, दीपक बाजपेई व अश्वनी पांडेय का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित अतिथिगण का सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित मीडिया बंधुओं का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया ।