खेलों के प्रोत्साहन के लिय हापुड़ में बैठक संपन्न,जल्द होंगे जिलेभर में खेल आयोजन
हापुड़/ हापुड़ धनोरा विजडम बूड स्कूल में आयोजित उत्तर प्रदेश खेल प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार त्यागी ने खेलों की योजना को ध्यान में रखते हुए मीटिंग आयोजित की।
इस मीटिंग का उद्देश्य खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा हापुड़ में खेलों को बढ़ावा देने के लिए आज हापुड़ के ग्राम धनोरा स्थित विसडम स्कूल में अगले महीने एथलेटिक हॉकी क्रिकेट वॉलीबॉल फुटबॉल व अन्य खेलों का आयोजन किया जाएगा तक्षशिला पब्लिक स्कूल मेरठ के प्रधानाचार्य कमल दीवान व स्कूल प्रधानाचार्य संजू त्यागी ने बताया कि विजडम स्कूल में अगले महीने से खेलों का मेला लगेगा जिसमें जिले से लेकर राज्य स्तर की टीम भाग लेंगे , अध्यक्ष मदन सैनी राष्ट्रीय कोच एथलेटिक ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए यह प्रक्रिया चलाई जा रही है ।
जिसमें खिलाड़ी शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे एस के तोमर जूड़ो जिला अध्यक्ष हापुड़ संघ अपने विचार विमर्श किए विभिन्न स्तर पर खेल होना जरूरी है एन आई एस क्रिकेट कोच मनीष त्यागी ने बताया कि प्रत्येक जिले में खेल प्रोत्साहन समिति अपना कार्य निस्वार्थ रूप से कर रही है खिलाड़ियों पर ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर रही है जिले से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ी अपना जिले व देश का नाम रोशन कर सके।