जनपदीय रोलबॉल सेमिनार संपन्न ,रविकांत मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय कर शुभकामनाएं दी
फतेहपुर/ फतेहपुर रोलबॉल खेल संघ के जिला सचिव मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फतेहपुर खेल विकास मंच द्वारा जिला रोलबॉल संघ फतेहपुर ने 30 सितंबर से 9 अक्टूबर तक 14वीं राज्य स्तरीय रोलबॉल (स्केटिंग) खेल प्रतियोगिता के लिए शिविर का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया ।
जिसमे जिले के 25 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिला ओलंपिक संघ के महा सचिव लक्ष्मण अवॉर्डी रविकांत मिश्र ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की इस मौके पर उत्तर प्रदेश रोलबॉल खेल संघ के महासचिव संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि रोलबॉल खेल स्केटिंग, हैंडबॉल और बास्केटबॉल का एक संयोजन है यह खेल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में भी खेला जाता है ।
रोलबॉल खेल भारत सरकार (स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री) द्वारा मान्यता प्राप्त खेल है व केंद्र सरकार इस खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकारी नौकरी में स्पोर्ट्स कोटा का भी प्रावधान कर रखा है।
जिला सचिव ने बताया कि 14वीं राज्य स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता इसी माह 14 से 16 अक्टूबर को आगरा के होली पब्लिक स्कूल में आयोजित होनी है जिसमे जिले के 12 खिलाड़ी और 02 ऑफिशियल शिरकत करेंगे।
आर. वी. एस. आई. एस. स्कूल के शिवांश, अर्शुल, अथय, स्वतंत्र संत मेरी स्कूल के प्रथम, अग्रिम, रित्विक, शशांक जयपुरिया स्कूल के अर्णव प्रतिष्ठा महर्षि विद्या मंदिर के अथर्व ट्रूथ मिशन के अफ्फान प्रतिभाग करेंगे टीम कोच धनजय और टीम मैनेजर सोनल जी टीम के साथ 13 अक्टूबर को आगरा के लिए रवाना होंगे।
फतेहपुर खेल विकास मंच के सचिव मुकेश जी ने बताया कि 18 अक्टूबर से कलेक्ट्रेट परिसर में आर्चरी मुक्केबाजी स्केटिंग रोलबॉल और ताईक्वांडो खेल का प्रशिक्षण दिया जायेगा।