नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से डोर टू डोर " Clean India " कार्यक्रम का आयोजन
शाहजहांपुर में नेहरू युवा केंद्र की तरफ से ग्राम स्तरीय स्वच्छ भारत कार्यक्रम एवं स्वच्छ भारत जागरूकता कार्यक्रम ग्राम पंचायत भावलखेड़ा मे कराया। जिसमें ग्रामीणों को पॉलिथीन का उपयोग ना करके थैले का उपयोग करने की अपील की और ग्रामीणों को अपने आस-पड़ोस स्वच्छता रखने के लिए जागरूक किया, हमारे साथ गांव के प्रधान रूपराम वर्मा जी ने गांव में लोगों को जागरूक किया और लोगो को पालीथीन का ना इस्तेमाल करे इस के बारे में बताया
सफाई कर्मचारी के पद पर ओमकार, मनोज , अमन अशोक अन्य लोग समलित हुए । जिसमे 100 किलोग्राम कचड़ा पॉलिथीन सहित इकट्ठा किया और एक गड्ढे में उसको डाला और ग्राम पंचायत कार्यालय से ग्राम प्रधान रूपराम वर्मा जी ने राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका प्रिया श्रीवास्तव ने इसका प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ।
नेहरू युवा केंद्र शाहजहांपुर
प्रिया श्रीवास्तव
NYV-ब्लॉक भावलखेड़ा