राष्ट्रीय जूनियर वुशू प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम को ओवरआल तीसरा स्थान
लखनऊ/ उत्तर प्रदेश की टीम ने पंजाब के जालंधर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय जूनियर वुशू प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण, 5 रजत व तीन कांस्य पदक जीतकर ओवरआल तीसरे स्थान पर रही।
गत 20 से 25 अक्टूबर तक आयोजित इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की 38 सदस्यीय टीम ने हिस्सा लिया था। उत्तर प्रदेश वुशू संघ के महासचिव मनीष कक्क्ड़ एवं अध्यक्ष सुहैल अहमद ने टीम की इस सफलता पर कोच आमिर आलम सैफी व मैनेजर एसएन विद्यार्थी की सराहना की।
पदक विजेता इस प्रकार हैंः-
स्वर्ण: छवि (बालिका: सांडा 48 किग्रा भार वर्ग) मेरठ, तनिष नागर (बालक: सांडा 52 किग्रा भार वर्ग) गौतमबुद्धनगर, नितिन चौधरी (बालक: सांडा 75 किग्रा भार वर्ग) मेरठ,
रजत: अनिरूद्ध चौधरी (बालक: सांडा 65 किग्रा भार वर्ग) मेरठ, कमलजीत (बालक: सांडा 75 किग्रा भार वर्ग), मेरठ, प्रीत भाटी (बालक: सांडा 80 किग्रा भार वर्ग) गौतमबुद्धनगर, जतिन भाटी (बालक: सांडा 80 किग्रा भार वर्ग) गौतमबुद्धनगर
कांस्य: कृश शर्मा (बालक: ताओलू-दाओशू व गुनशु में) गौतमबुद्धनगर, अजीत कुमार (बालक: ताओलू-लांग वेपन) गौतमबुद्धनगर