युवा खिलाड़ियों के व्यक्तिगत विकास में शतरंज खेल की अहम भूमिका
बांदा/ उत्तरप्रदेश शतरंज खेल संघ व भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी बाँदा के संयुक्त तत्वाधान में बाँदा शहर के श्री नाथ बिहार कॉलोनी के विद्यालय प्रांगण में एक दिवसीय शतरंज कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में न केवल शतरंज की बारीकियां बताई गई बल्कि शतरंज से होने वाले लाभ पर भी चर्चा की गई । शतरंज बच्चो के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास में किस प्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इस पर भी विस्तार से चर्चा हुई ।
बच्चो और अध्यापकों को अलग अलग सत्रों में शतरंज से पढ़ाई में होने वाले सकारात्मक प्रभाव बताए गए । इस कार्यक्रम के आयोजन में बाँदा जिला शतरंज खेल संघ के सचिव उपेन्द्र तिवारी ने महती भूमिका निभाई ।
इस अवसर पर बाँदा राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के डीन सुरेंद्र सिंह व क्रीड़ाधिकारी अभयकांत की उपस्थिति रही ।एकेडमी के निदेशक अंकित ने कहा कि विद्यालय बच्चो की अच्छी पढ़ाई के साथ साथ उनके व्यक्तित्व विकास के लिए भी कृत संकल्पित है ।
बच्चो के व्यक्तित्व विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शतरंज को भी माध्यम बनाएंगे । कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय स्तर पर शतरंज के दो विजेता खिलाड़ियों सुश्री स्वाती राणा व साहिल को सम्मानित भी किया गया ।