उत्तर प्रदेश की 35 सदस्यीय सीनियर वुशू टीम भोपाल के लिए रवाना
30वीं राष्ट्रीय सीनियर वुशू प्रतियोगिता में करेगी प्रतिभाग
लखनऊ। आगामी 30वीं राष्ट्रीय सीनियर वुशू प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की 35 सदस्यीय सीनियर वुशू टीम का चयन कर लिया गया है। चयनित टीम की घोषणा शुक्रवार को चौक स्टेडियम में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के समापन के बाद उत्तर प्रदेश वुशू एसोसिएशन के महासचिव मनीष कक्कड़ ने की।
टीम को आज चौक स्टेडियम में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज की निदेशक एवं अकेडमिक हेड नेहा सिंह, क्रीड़ाधिकारी चौक स्टेडियम आनंद कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में किट प्रदान की गई। इसी के साथ मौजूद अतिथिगण ने यूपी टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी। टीम में ताओलू वर्ग में 16 और सांडा वर्ग में 19 खिलाड़ी चयनित हुए है। 30वीं राष्ट्रीय सीनियर वुशू प्रतियोगिता आगामी 4 से 10 दिसंबर तक भोपाल की मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी में आयोजित होगी।
चयनित टीम इस प्रकार हैं:-
सांडा वर्ग :- सुनील वर्मा (गाजियाबाद), पुनीत सैनी, अपिल नागर, चेतन चौहान, ऋषभ, जतिन भाटी, चिंटू नागर, ज्योति, मनीषा भाटी (गौतमबुद्धनगर), अलंकार सैनी, अभिषेक बालियान (मुजफ्फरनगर), सूरज यादव-लक्ष्मण पुरस्कार (लखनऊ), सुनील यादव (जौनपुर), छवि, मिलन चपराना, माही राणा, विशाखा मलिक (मेरठ), प्रीति (बागपत), रूपल (बुलंदशहर)।
ताओलू वर्ग :- मोहित थापा, रजत राजपूत, रवि सूर्यवंशी, आयुष त्यागी, साक्षी जौहरी, विषम कश्यप, नेहा कश्यप (मेरठ), आदित्य गौतम, शिवांगी गोयल, मेनका सिंह, इरफान, सुष्मिता त्रिपाठी, श्वेता शर्मा, (लखनऊ), शिवम भाटी, चेतन चौहान (गौतमबुद्धनगर), भानु सिंह (आगरा)।
कोच : रामदास रावत (लखनऊ), आनंद भाटी (गौतमबुद्धनगर), मैनेजर : जितेंद्र कुमार (लखीमपुर खीरी)।