ब्रजभूमि के 15 तलवारबाज राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में करेगे प्रतिभाग
प्रतिभाओं का सम्मान होना चाहिए: उपमन्यु
मथुरा। ब्रज भूमि के 15 तलवारबाजों का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रदेश की टीम में चयन हो गया है। इस अवसर पर आज उन सभी प्रतिभाओं को ब्रज प्रेस क्लब पर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर जिला तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष एवं एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव, ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट ने कहा कि खेल प्रतिभाओं का सम्मान होना चाहिए।
एनआईएस प्रशिक्षक पवन शर्मा एवं उमा शंकर और जिला महासचिव विनोद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 11 से 12 दिसंबर 2021 लखनऊ के चौक स्टेडियम में प्रदेशीय तलवारबाजी टीम का चयन ट्रायल आयोजित किया गया था जिसमें मथुरा जनपद से करीब 24 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
सभी ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया, जिनमें से 15 खिलाड़ियों का चयन प्रदेशीय तलवारबाजी टीम में हुआ है। चयनित सभी खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिनकी सूची निम्न है।
सब जूनियर वर्ग- सूरज सिंह, प्रथम, हित प्रताप एवं निखिल, कैडिट वर्ग सचिन गौतम, अक्षय प्रताप, कशिश जादौन, लक्की जादौन, जूनियर वर्ग रूस्तम उस्मानी, जीतू गोला, विपिन सिंह, प्रियंका पाण्डेय, सीनियर वर्ग कीर्तन सिंह, संत शरण सत्संगी, वैदेही मिश्रा आदि चयनित हुए हैं।
प्रदेश की टीम में मथुरा जनपद के खिलाड़ियों के चयन होने पर जिला तलवारबाजी संघ अध्यक्ष, एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव, ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने कहा कि तलवारबाजी क्षेत्र की प्रतिभाओं ने ब्रज क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक संस्थाओं को खेल प्रतिभाओं को उभारने की दिशा में प्रतिस्पर्धा की भावना से सहयोग करने की दिशा में आगे आना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन प्रतिभाओं में से कोई न कोई राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करेगा।
समाजसेवी विनीत गुप्ता, महासचिव विनोद कुमार शर्मा एडवोकेट, जिला क्रीड़ा अधिकारी एसपी बमनिया, एम.पी.एस.एम. स्कूल के चेयरमैन अनुपम सिंह, श्रीकृष्णम पब्लिक के चेयरमैन हैप्पी, प्रधानाचार्य राजेन्द्र, कबड्डी संघ के सेक्रेटरी सुनील कुमार श्रीवास्तव, कुश्ती कोच बृजमोहन, बाक्ंिसग कोच मुकेश कुमार, धीरेन्द्र, रूप नारायण, अरूण कुमार एवं संघ के अन्य पदाधिकारियों तथा खेल संघों ने बहुत-बहुत बधाई दी एवं हर्ष व्यक्त किया। यह सभी खिलाड़ी एन.आई.एस.कोच उमाशंकर एवं पवन शर्मा की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।