49 सीनीयर नेशनल कैरम चैम्पियनशिप मुम्बई में उत्तर प्रदेश के अब्दुल रहमान और मोहम्मद आरिफ लीग के तीनों मैच जीत कर ग्रूप तालिका में शीर्ष
49 सीनीयर नेशनल कैरम चैम्पियनशिप मुम्बई में उत्तर प्रदेश के अब्दुल रहमान और मोहम्मद आरिफ लीग के तीनों मैच जीत कर ग्रूप तालिका में शीर्ष पर, आरिफ ने लगाई सफेद सेन्चुरी उमर तनवीर की दूसरी जीत , महिला वर्ग में हरियाली सिंह और रितम्भरा ने लगातार दूसरी जीत दर्ज किया ।।*
मुंबई/ वीसा ओसवाल हाल, दादर इस्ट, मुम्बई में कल से चल रहे 49 वें सीनीयर नेशनल कैरम चैम्पियनशिप में भाग ले रहे उत्तर प्रदेश के टाप खिलाड़ी अब्दुल रहमान और मोहम्मद आरिफ ने जहां लीग तालिका में ग्रूप के टाप रहे तो वहीं उमर तनवीर की लगातार दूसरी जीत कर उ0प्0 की स्थिति को मजबूती दिया , पर शिवदयाल यादव दो में एक और शानू तीन में केवल एक मैच जीतने में सफल रहे, इस दौरान मोहम्मद आरिफ ने सफेद स्लैम भी लगाया ।
महिला वर्ग में रितम्भरा और हरियाली सिंह ने लीग के दो में से दो मैच जीता ।
आज खेले गये मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे । अब्दुल रहमान ने विदर्भा के ईशान को 22=18, 25=10 से, मोहम्मद आरिफ ने आसाम के रंजीत को 25=0,25=7 से, उमर तनवीर ने बी0ए0पी0सी0 के अजीत खानेकर को 25=,25=6 से ,हराया जब की महिला वर्ग में वाराणसी की हरियाली सिंह ने शिवानी उड़ीसा को25=725=10 से रितम्भरा ने नीतीश कुमारी विदर्भ को 25=10,25=0 से हराया। जब कि शिवदयाल ने लीग के तीन मैचों एक जीता और एक हार कर तीसरे मैच में जीतने के लिये संघर्ष रत रहे ।
पाच दिवसीय सीनीयर नेशनल में 25 प्रान्तऔर 13 सरकारी अर्धसरकारी प्रतिष्ठानों के 300 पुरुष और 200 महिला खिलाड़ी अपना भाग्य आजमा रहे हैं ।
गोपाल जी सेठ
ब्यूरो चीफ, वाराणसी