कूडो खिलाड़ियों का रहा दबदबा
कूडो वेलफेयर संघ गाजियाबाद व सेवा सदन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पटेल नगर फर्स्ट, जे ब्लॉक पार्क में "आठवीं अर्धमासिक अंतर जनपदीय कूडो प्रतियोगिता" में खिलाड़ियों का रहा दबदबा प्रतियोगिता में कुमिते के पाँच कैटेगरी लड़के और लडकियों के खेले गये। जिसमे से हर कैटेगरी से एक श्रेष्ठ खिलाड़ी को बेस्ट फाईटर के लिए चयन किया गया।*
*वीजेता खिलाड़ियों को आयोजक रेंशी तरुण शर्मा,दादरी एयर फ़ोर्स की मार्शल आर्ट कोच सेन्सेइ पूजा, गौतम बुध नगर के कोच सेन्सेइ मनोज मौर्या व तलेंद्र शर्मा,ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।कूडो वेलफेयर संघ गाजियाबाद के महासचिव रेंशी तरुण शर्मा ने बताया की कूडो प्रतियोगिता के कुमिते इवेंट में केशव शर्मा,ईशान शर्मा, आराध्या अरोरा, हर्षित यादव व वंशिका यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया। अतिक्ष गोयल व ईशान यादव ने द्वितीय स्थान और विनोद कुमार मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे। काता इवेंट में हर्षित यादव, वंशिका यादव, निहार बंसल,आराध्या अरोरा व केशव शर्मा ने प्रथम । संतोष कुमार मिश्रा व ईशान शर्मा ने द्वितीय स्थान और अतिक्ष गोयल व वासू गर्ग ने तृतीय स्थान हासिल किया।*
*इसी के साथ ईशान शर्मा, आराध्या अरोरा,केशव शर्मा, वंशिका यादव व हर्षित यादव को बेस्ट फाईटर चुना गया मुख्य प्रशिक्षक व महासचिव तरुण शर्मा के अनुसार खिलाड़ियों को अपने अंदर छूपे हुए पावर को साबित करने का मौका मिले ।और सभी गाजियाबाद व आसपास के जनपदों के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिले । जिससे उनके प्रदर्शन में निखार आये और वे खिलाड़ी जब एक दिन प्रतियोगिता के लिए जनपद से प्रदेश से या देश के लिए बाहर खेलने जाएँ तो जनपद , प्रदेश व भारत देश के लिए पदक जीतकर ही आयें। इसी उपदेश्य से अर्धमासिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है।