मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा मुरादाबाद में संपन्न
मुरादाबाद/खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर चल रहे मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 10 सितंबर दिन रविवार को सोनकपुर स्टेडियम मुरादाबाद में आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर रतन कुमार गुप्ता, संयोजक खेल जगत फाउन्डेशन उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में मेजर ध्यानचन्द खेल स्पर्धाों का आयोजन हुआ जिसमें श्री गुप्ता द्वारा अवगत कराया कि उक्त कार्यक्रम मेजर ध्यान चन्द खेल स्पर्धा के माध्यम से खिलाड़ियों को खेल मंच उपलब्ध कराना पैसों के अभाव से रूक रही प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना, साथ ही मेजर ध्यान चन्द जी जो हमारे उत्तर प्रदेश से जन्मे जिनके नाम पर पूरा देश खेल दिवस एवं जन्म दिन मनाता है, लेकिन खेल दिवस के बाद उनको भूल जाते है, खेल जगत फाउन्डेशन का प्रयास है कि मेजर ध्यानचन्द जी का नाम घर-घर तक पहुँचे व उनसे प्रेरणा लेकर युवा खिलाडी राष्ट्रीय कार्य में संलग्न होते हुए विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढायें ।
उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत ताइक्वांडो का आयोजन पी०एल०जे० एल० रस्तोगी इण्टर कालेज में किया गया।
जिसमें बालक/बालिका वर्ग में 200 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। ताइक्वांडो खेल शाहवेज अली के सहयोग से सम्पन्न हुआ एवं अन्य खेल खो-खो एथलेटिक्स, बालीवाल एवं कबडडी खेल बारिश के चलते आयोजित नहीं हो सके।
जिनको अन्य दिवस में आयोजित कर टीम चयनित किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित कर दिया गया है।
चयनित खिलाड़ी अगामी माह दिसम्बर, 2023 में जनपद बरेली में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, मेजर ध्यानचन्द खेल स्पर्धा में मुरादाबाद जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर खेल जगत फाउन्डेशन उत्तर प्रदेश के मंडल प्रभारी प्रदीप कुमार गौतम, प्रेम कुमार, क्षेत्रीय कीडाधिकारी मुरादाबाद, नरेश कुमार चौहान, जिला युवा कल्याण अधिकारी मुरादाबाद डॉ० अजय पाठक, सचिव जिला ओलम्पिक संघ, मुरादाबाद श्रीमती ललिता चौहान प्रशिक्षक एथलेटिक्स श्रीमती निशा प्रशिक्षक पालीवाल, धीरज प्रशिक्षक खो-खो, सचिन विश्नोई प्रशिक्षक फुटबाल, नी०एल० वर्मा प्रधान सहायक प्रदीप सक्सेना, अंकित अग्रवाल का सक्रिय सहयोग प्रदान किया ।