कुश्ती खेल में नियमित व्यायाम का अभ्यास जरूरी
Submitted by Sharad Gupta on 7 January 2019 - 12:17am

भारत केसरी , ओलंपियन , वर्ल्ड चैंपियन , कॉमनवेल्थ चैंपियन , एशिया चैंपियन , अर्जुन अवार्डी श्री राजीव तोमर पहलवान का सम्मान करते जिला कुश्ती संघ मथुरा के अध्य्क्ष डॉ हरिओम चतुर्वेदी जी , भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय मुख्यमहासचिव ठाकुर यशवीर सिंह राघव जी , खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान जी , उम्मेद ख़लीपा जी , सतीश पहलवान , रितिक पहलवान , अंकित पहलवान , आदि उपस्थित थे भारत केसरी राजीव तोमर पहलवान जी ने कहा की एक अच्छा पहलवान बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पडती है और नियमित व्यायाम करते रहना चाहिए जिससे युवा पहलवान आगे बढ़ सकता है । यह जानकारी अखाड़ा शिवशक्ति के मीडिया प्रभारी लक्ष्य अरोरा ने दी ।