भागदौड़ भरी जिंदगी में खेलना जरूरी
समर्थ उच्च माध्यमिक विद्यालय चिंबली फाटा पुणे खेल पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य भद्रे विष्णु जानकु ने कहा आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी को व्यायाम करने के लिए समय नहीं है ऐसा हर किसी का जवाब रहता है लेकिन व्यायाम का जीवन में महत्व क्या है यह हमें तब समझ में आता है जब हम किसी बीमारी से बुरी तरह जकड़ जाते हैं अस्पतालों में हमें बहुत सारा पैसा खर्च करना पड़ता है और तब हमें डॉक्टरों की सलाह मिलती है कि आप हर दिन व्यायाम करो और बाद में हम परेशानी से व्यायाम करने लगते हैं लेकिन इससे तो अच्छा यह है कि हमारी अच्छी सेहत के लिए जैसा हम खाना खाने के लिए टीवी देखने के लिए अन्य काम करने के लिए खुशी-खुशी रहते हैं ठीक उसी प्रकार खेलने व नियमित व्यायाम करने के लिए भी उसी तरह समय निकालें ताकि हम तंदुरुस्त रहकर प्रसन्नता से जीवन विता सकें इसलिए खेलो कूदो स्पोर्ट्स में सहभागी होकर खुद को पहचान दिला कर प्रदेश का नाम रोशन करें आज कल तो खेलो मे अच्छा केरियर हे भारत सरकार के साथ साथ प्रदेश सरकारें भी खेल को बढ़ावा दे रही हैं। यह खेल गोष्टी खेल जगत समाचार के द्वारा श्री समर्थ उच्च माध्यमिक विद्यालय चिमली फाटा पुणे में आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के अध्यक्ष शिवाजी बबन राव गवारे सचिव विद्या शिवानी गांव रे व व्यायाम शिक्षक प्रशांत लक्ष्मण भी मौजूद रहे साथ ही साथ शिकारी डोगरे ओह कर राठौर आत्माराम आदि का भी सहयोग प्राप्त हुआ।