खिलाड़ियों ने पास किया रंजित मिक्स मार्शल आर्ट व सेल्फ डिफेन्स का बेल्ट एग्जाम
पिछले दिनों दस खिलाड़ियों ने पास किया था बेल्ट एग्जाम। आज उनसभी खिलाड़ियों को मार्शल आर्ट के महान गुरु ग्रैंड मास्टर रंजित साहा ने बेल्ट प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। रंजित मिक्स मार्शल आर्ट व सेल्फ डिफेन्स अकैडमी ऑफ़ इंडिया के संस्थापक व अध्यक्ष रेंशी तरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गौरव बिष्ट, राघव,शौर्या भाटी , ने ब्लू बेल्ट। वासू, सौर्य ने ग्रीन बेल्ट। दिल, इशान यादव ने ब्राउन प्रथम। चौ.विश्वजीत सिंह, केशव शर्मा, वासू गर्ग ने ब्राउन तृतीय बेल्ट पास किया था आज सभी खिलाड़ियों को ग्रैंड मास्टर रंजित साहा के जन्मदिन उत्सव मनाने के उपरांत जवाहरलाल नेहरु युवा केंद्र,अम्बेडकर रोड, गाजियाबाद में ग्रैंड मास्टर के हाथों से ही प्रमाणपत्र देकर समानित करवाया गया। बता दें कि रंजित मिक्स मार्शल आर्ट व सेल्फ डिफेन्स का बेल्ट एग्जाम पास करना खिलाड़ियों के लिए बहुत मुस्किल होता है। जैसे एग्जाम में लिखित, मौखिक, फिजिकल, फाईट,एस्टेमिना , डिसिप्लिन आदि चेक किया जाता है। जिसमें लिखित, मौखिक व फिजिकल में 100 नम्बर में से पास होने के लिए 60 नम्बर लाना जरूरी होता है। जिन खिलाड़ियों ने बेल्ट एग्जाम पास किया है वे पीछे कई बार फेल हो चुके थे। पर इसबार कड़ी मेहनत के बाद आख़िरकार पास कर ही लिया। इस शुभ अवसर पर दादरी एयर फ़ोर्स की मार्शल आर्ट टीचर सेन्सेई पूजा, अशोक राज, ज्योति , अंजली, सचिन यादव, चाँद मोहम्मद आदि उपस्थित रहे।