नार्थ इंडिया पेंचक सिलाट चैंपियनशिप के विजेताओं का रेलवे स्टेशन पर हुआ जोरदार स्वागत
हिसार, हरियाणा में आयोजित नार्थ इंडिया पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में उत्तर_प्रदेश के 64 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था , उ०प्र०टीम ने 17_गोल्ड 10_सिल्वर व 13_ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर पूरे नार्थ_इंडिया में दिल्ली, चंडीगढ़, हिमांचल प्रदेश,पंजाब, उत्तराखंड को पछाड़कर पहली बार तीसरे_स्थान पर कब्जा जमाया। प्रथम स्थान पर जम्मू_कश्मीर व द्वितीय स्थान पर हरियाणा रहा। उत्तर_प्रदेश_टीम का नेतृत्व पेंचक_सिलाट_स्पोर्ट्स_एसोसिएशन ऑफ उ०प्र० के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव कर रहें थे। सूरज_प्रकाश_श्रीवास्तव ने बताया कि l जसपाल_सिंह अध्यक्ष पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उ०प्र० के मार्गदर्शन में आज़मगढ़ मंडल के 37 खिलाड़ी, सहारनपुर से 9,जौनपुर से 12 वाराणासी से 1 ,रामपुर से 2 ,लखनऊ से 3 खिलाडी उत्तर प्रदेश टीम में शामिल थे।
कैफ़ियात एक्सप्रेस से आज़मगढ़ आगमन पर पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ आज़मगढ़ के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों ने उपाध्यक्ष नितिन गौड़ के नेतृत्व में ढोल-बाजा के साथ उत्तर प्रदेश टीम के नेतृत्वकर्ता व महासचिव सूरज_प्रकाश_श्रीवास्तव, टीम कोच ज्ञानेंद्र_चौहान , मैनेजर रामजीत ऋषि, दिनेश चौहान,शिवम तिवारी ,अंतरराष्ट्रीय रेफरी विनय विश्वकर्मा व विजेता खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्वागत करने वालो में संयुक्त सचिव राजीव प्रताप सिंह गप्पू,राजेश्वर सिंह, रविन्द्र पाण्डेय,रजनीश श्रीवास्तव ,मयंक श्रीवास्तव, शशांक श्रीवास्तव ,अक्षय चौहान,दिव्यांश राय, शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज के छात्र नेता समर प्रताप सिंह, शौर्य सिंह कौशिक ,सिद्धार्थ श्रीवास्तव,विक्रांत सिंह, अमित राय सहित सैकड़ों लोगों ने खिलाड़ियों का स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की |