अबूधाबी में उत्तर प्रदेश के स्पेशल एथलीट परचम लहराने को तैयार
बरेली: स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश के चेयरमैन प्रोफेसर डॉक्टर अमिताभ मिश्रा ने बताया l
कि सन 2019 स्पेशल ओलंपिक विश्वगीष्कालीन खेल जो कि 8 मार्च से 23 मार्च 2019 तक अबूधाबी संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले हैं उसमें विश्व के लगभग 190 से अधिक देश प्रतिभाग करेंगे जिसने भारत की ओर से 378 स्पेशल एथलीट कोच एवं अधिकारिगण प्रतिभाग करेंगे जिसमें उत्तर प्रदेश की ओर से 16 प्रतिभागियों की टीम प्रयास करेगी जिसमें 11 स्पेशल एथलीट 2 यूनिफाइड पार्टनर एवं तीन कोच आबूधाबी के लिए प्रस्थान करेंगे l
यह सब स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश के चेयरमैन डॉक्टर अमिताभ मिश्रा के अथक प्रयासों का परिणाम है कि समाज से उपेक्षित यह स्पेशल बच्चे आज विशगीष्कालीन खेलों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से प्रतिभाग कर रहे हैं l
इस शुभ अवसर पर एरिया डायरेक्टर शाशवती नंदा राज्य खेल निदेशक भोपाल सिंह मेहता एवं राज्य कार्यक्रम प्रबंधक हर्ष चौहान ने इन बच्चों के सफल प्रदर्शन उज्जवल भविष्य भारत का गौरव बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दी l