क्रीड़ा भारती,काशी प्रान्त की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक
क्रीड़ा भारती,काशी प्रान्त की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक व अभिनन्दन समारोह का आयोजन संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में आयोजित हुई।
सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर सभी माननीय सदस्यों द्वारा पुष्प अर्पण किया गया तत्पश्चात खेल खिलाड़ी खेल गीत का सामूहिक गान हुआ। नवगठित कार्यकारिणी का स्वागत व अभिनन्दन हुआ।
प्रान्त के नव अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने अपने उदबोधन में बताया कि काशी प्रान्त क्रीड़ा भारती की नई कार्यकारिणी ऊर्जावान व अपने क्षेत्र के अनुभवी खिलाड़ियों से भरी हुई है।
प्रान्त के कुल 12 प्रशासनिक जिलों में जिला व महानगर की क्रीड़ा भारती की इकाई गठित की जा रही है व शीघ्र काशी प्रान्त के समस्त जिलों में क्रीड़ा भारती का कार्य शुरू हो जायेगा। अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट व प्रान्त उपाध्यक्ष नीलू मिश्रा जी ने पारम्परिक खेलों और ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के विकास पर प्रकाश डाला और सभी से सहयोग देने का अनुरोध किया।
प्रान्त उपाध्यक्ष वीरेन्द्र उपाध्याय ने अवगत कराया कि प्रयागराज में प्रयागराज कार्यकारिणी का गठन किया जा चुका है व जल्द कौशाम्बी व प्रतापगढ़ में जिला ईकाई का गठन कर दिया जायेगा। प्रान्त संयोजिका, सक्षम महिला निर्भय महिला द्वारा अपने दायित्व को पूर्ण ईमानदारी व जिम्मेदारी से निभाने की बात रखी। प्रान्त सम्पर्क प्रमुख एम ए पाण्डेय जी ने अवगत कराया कि क्रीड़ा भारती अतिशीघ्र वाराणसी जिले में एक खेल/स्वस्थ्य जीवन /वोट के अधिकार पर सम्भावित 5 मई को एक भव्य आयोजन कराने जा रही है। प्रान्त सह मन्त्री अजय सिंह ने चन्दौली जिले खेलों को बढ़ावा देने के विषय से अवगत कराया।
प्रान्त खेल प्रमुख अमित सिंह जी ने अवगत कराया कि 10 से 12 मई तक काशी में एक राष्ट्रीय स्तर की ताइकाण्डो की प्रतियोगिता आयोजित कराने जा रहे हैं।
समारोह में विशेषरूप से अमित पान्डेय, गोपाल सेठ , राजेश डोगरा व निशान्त श्रीवास्तव व पूजा इत्यादि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन प्रान्त मंत्री दिनेश जायसवाल द्वारा किया गया ।