आईजीसीएलः चिलचिलाती धूप के बीच ग्रामीण क्षेत्र के युवा क्रिकेटरों का दिखा धमाल

एसिड अटैक विक्टिम ने किया उद्घाटन, लेडीज बाइकर्स ग्रुप फ्लाइंग राइडर्स भी रहा मौजूद

लखनऊ  : चिलचिलाती धूप के बीच दर्शकों व क्रिकेट के दीवानों से भरे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) के उद्घाटन समारोह में लीग के थीम सांग बल्ला घुमाएंगे किस्मत बनाएंगे की धूम रही।

एक नए कलेवर में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की छह टीमों के बीच इस बार हो रहे आईजीसीएल के मुकाबलों का उद्घाटन भी आज नई पहल के तहत हुआ।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि एसिड अटैक विक्टिम अंशू और लेडीज बाइकर्स ग्रुप फ्लाइंग राइडर्स की सदस्यों ने आईजीसीएल के चेयरमैन डा.अनुराग भदौरिया के साथ गुब्बारे उड़ाकर किया। वहीं इस दौरान एसिड अटैक विक्टिम अंशू ने बल्ले से शॉट भी खेला। उद्घाटन समारोह के दौरान रोशनी बैंड के सदस्यों ने अपने मधुर गानों से समां बांधते हुए प्रतिभागी टीमों का हौसला बढ़ाया। 

इस अवसर पर आईजीसीएल के चेयरमैन डा.अनुराग भदौरिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के क्रिकेटरों में ऐसी प्रतिभा छिपी है जिसे मंच व मौका तथा प्रसिद्धि देने का काम इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग बखूबी कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवाओं के पास अपने खेल कौशल को बेहतर बनाने हेतु आवश्यक सामग्री, मैदान, कोच जैसी सुविधाओं का अभाव रहता है, फिर भी उनमें असीमित जोश व स्फूर्ति है। 

श्वेता दीक्षित बनीं आईजीसीएल फ्रेश फेसः इस दौरान आयोजित आईजीसीएल फ्रेश फेस कंप्टीशन की विजेता श्वेता दीक्षित बनीं। उन्हें पुरस्कार के तौर पर 21,000 रूपए का नगद पुरस्कार मिला। पेशे से इंटीरियर डिजाइनर और माडल श्वेता 2016 में मिसेज यूपी की विजेता रही है और उन्होंने 2017 में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल कंप्टीशन में भी हिस्सा लिया था।

अपने मित्रों के साथ उद्घाटन समारोह में पहुंची श्वेता दीक्षित ने कहा कि मेरे लिए यह कापफी चौंकाने वाला रहा कि इतने लोगों के बीच उन्हें चुना गया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में दिखाए जा रहे ग्रामीण क्रिकेटरों  के हौसले की भी सराहना भी की। 

लेडीज बाइकर ग्रुप भी रहा मौजूदः लेडीज बाइकर ग्रुप फ्लाइंग राइडर्स ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। ग्रुप की लीडर नितिका सिंह ने बताया कि उनके ग्रुप में 20 लड़कियां है और एक साल पहले बने हमारे ग्रुप की सदस्य दिल्ली सहित कई जगह जा चुकी है ताकि समाज को यह संदेश दे सके कि लड़कियां भी किसी से कम नहीं है। इस ग्रुप में नेशनल तैराक व गोताखोर गरिमा कपूर भी जुड़ी है। 

आईजीसीएलः अवध के शेर ने उद्घाटन मैच में फाइटर आल्हा उदल को छह विकेट से दी मात

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मोहित (69 रन, 38 गेंद, 7 चौके, दो छक्के) के आतिशी अर्धशतक से अवध के शेर ने इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) के उद्घाटन मैच में फाइटर आल्हा उदल को छह विकेट से मात देते हुए अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। 

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेलेे गए इस मैच में फाइटर आल्हा उदल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में छह विकेट केे नुकसान पर 144 रन बनाए। ऋषि ने सर्वाधिक 65 रन बनाए जबकि निखिल ने भी 45 रन की उम्दा पारी खेली। अवध के शेर की ओर से गेंदबाजी करते हुए चंदन ने तीन विकेट चटकाए। आरपी और मनीष को एक-एक विकेट मिला। 

जवाब में अवध के शेर ने 14.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रनों का लक्ष्य पाते हुए छह विकेट से मैच जीत लिया। टीम से मोहित ने 38 गेंदों पर सात चौकों व दो छक्कों की सहायता से 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।  वहीं मनीष ने 20 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली। 

खेल प्रकार: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पीकेएल-11: तमिल थलाइवाज के खिलाफ बड़ी जीत के साथ यूपी योद्धाज ने तालिका में एक स्थान की छलांग लगाई
सिरौली नगर में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा आंवला में संपन्न
राजकीय इंटर कॉलेज में दिखा मिनी भारत,रंगारंग कार्यक्रम के बीच शुरू हुई राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज यूपी
मझगवा ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
29 अक्टूबर को अलीगंज के श्री गुरुकुलम स्कूल में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा
भोजीपुरा ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
बरेली के रामनगर ब्लाक में ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा में पहले दिन देखने को मिला वॉलीबॉल में कड़ा मुकाबला
फरीदपुर के जयनारायण स्कूल,विनायक इंटरनेशनल व कृष्णा पब्लिक स्कूल में खेल जगत ने की खिलाड़ियों से खेल पर चर्चा
विकासखंड क्यारा में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
नवाबगंज ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न, विधायक डॉ एम पी आर्य ने वॉलीबॉल खेल कर किया शुभारंभ
श्री रामस्वरूप इंटर कॉलेज बिथरी ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
शिक्षिकाओं को दी सूर्य नमस्कार की जानकारी
उत्तर प्रदेश के मो.तौहीद बने भारतीय यूथ पुरुष हैंडबॉल टीम के मुख्य कोच
स्वर्गीय श्री संजय अग्रवाल मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का आगाज
दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री तो बरेली में महामहिम राज्यपाल झारखंड द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा पोस्टर लांच
खेल जगत फाउंडेशन महिला इकाई द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न,डी एफ ओ दीक्षा भंडारी ने किया वृक्षारोपण
जीआरएम में तीन दिवसीय शतरंज खेल प्रोत्साहन कैंप शुरू