सईद आलम को फुनाबा फेडरेशन इंडिया के जॉइंट डायरेक्टर बनाया गया
इन्दौर। मास्टर सईद आलम को फुनाबा फेडरेशन इंडिया के जॉइंट डाइरेक्टर बनाया गया है।
फुनाबा फेडरेशन इंडिया के अध्यक्ष रणवीर सिंह लेशराम
ने कल सईद आलम को नियुक्ति पत्र प्रदान किया । सईद आलम ने कहा कि वे देश में मणिपुरी मार्शल आर्ट् फुनाबा को बुलंदियों तक पहुंचाएंगे !प्रदेश में मार्शल ऑर्ट्स की कई विधाओं की नींव रखने वाले मास्टर सईद आलम ने बताया कि फुनाबा मार्शल आर्ट्स से एक अच्छा प्रोफेशनल करियर भी बनाया जा सकता है, उन्होंने कहा कि मार्शल आर्ट्स न केवल शारीरिक विकास करता है ,
बल्कि इसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर लड़कियां किसी भी तरह कि मुश्किल घड़ी का आसानी से सामना कर सकती है ! आज जिस तरह से आये दिन लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहते हैं, उसको देखते हुए हर लड़की को इसकी ट्रेनिंग लेनी चाहिए ! फुनाबा फेडरेशन इंडिया ने देशभर में इस कला को नया आयाम देने के लिए पूरी मेहनत कर रहा है ! देशभर में सेफ्टी और सिक्योरिटी के प्रोग्राम का भी आयोजित करेंगे !
मास्टर सईद आलम का कहना है फुनाबा फेडरेशन इंडिया का प्रयास रहेगा कि युवाओं को इस खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जाये और जो देश के युवा इस खेल में भविष्य तलाश रहे है, उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म दे l