11 वर्षों से चले आ रहे हॉकी समर कैंप जीआईसी मैदान में हुआ समापन
मुरादाबाद/ मुरादाबाद के जीआईसी मैदान पर 11 वर्षों से मुरादाबाद हॉकी एसोसिएशन के द्वारा समर कैंप का आयोजन होता आ रहा है इस वर्ष भी समर कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें मुरादाबाद के विभिन्न स्कूलों के कॉलेजों के लगभग 70 बच्चे निरंतर हॉकी ट्रेनिंग ले रहे थे समर कैंप के समापन पर विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिलने के बाद मुरादाबाद हॉकी एसोसिएशन ने मैत्री मैच का आयोजन किया जिसमें एस बी आई सी के प्रधानाचार्य मुबारक अली ,अरविंद वर्मा, प्रदेश महामंत्री कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के गोपी किशन, जिला मंत्री कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ सिद्दीकी ,जोनल मंत्री कर्मचारी संघ मुरादाबाद डॉ मुस्तकीम, गजेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर कोतवाली मुगलसराय विशिष्ट अतिथि थे मुख्य अतिथि के रूप में श्यामा कुमार मुरादाबाद रहे विशेष अतिथियों को जिला हॉकी संघ के कोषाध्यक्ष अजीम कुरेशी वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी जाकिर अली ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
आयोजक मंडल में कैसर खा, फहीम खां, नासिर कमाल, कन्हैया रस्तोगी मुख्य रूप से रहे।
जीआईसी एवं हॉकी नर्सरी के मध्य वह मैच में जीआईसी ने 4-3 से जीत प्राप्त की खेल छात्रावास में चयनित होने वाले दो जीआईसी के खिलाड़ियों अब्दुल्ला खान वाराणसी छात्रावास ,मोहम्मद नावेद रहमान इटावा खेल छात्रावास मे चयन होने पर सम्मानित किया गया अतिथियों ने अपने भाषण में खिलाड़ियों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया अंत में मुरादाबाद हॉकी एसोसिएशन के सचिव इकबाल खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।