मुरादाबाद खेल संघों के सचिवों ने अपने-अपने विचार रखे
मुरादाबाद/ मुरादाबाद नेता जी सुभाष चंद्र स्पोर्टस स्टेडियम(सोनकपुर)मैं मुरादाबाद खेल संघ की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी खेल संघों के सचिवों ने अपने-अपने विचार रखे , मुख्यत: आज की बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई !
1-ज़िला खेल संघों को मज़बूत बनाना तथा खिलाडियों को उचित सुविधा उपलब्ध कराना!
2-ज़िला प्रोत्साहन सिमिति में सभी खेल संघों के सचिवों को मे के तौर पर सम्मिलित करना जिससे की खिलाडियों को अधिक से अधिक सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें !
3- ऐसे लोगों पर भी बैठक में चर्चा की गई जो बच्चों से तथा अभिभावकों से पैसा लेकर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में तिभाग करने का सपने दिखाते है ऐसे खेल माफ़ियाओं से खिलाडियों से निजात दिलाने तथा खेल संघों को कूटरचित षडयंत्रो से बदनाम करने से रोकना !
4-स्टेडियम के अतिरिक्त नगर में जनसँख्या को देखते हुए नए खेल मैदानों की व्यवस्था तथा जो मैदान नगर में उपलब्ध हैं उनका सोंद्रियेकरण तथा सम्बंधित सुविधायें उपलब्ध कराना!
5-जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन ज़्यादा से ज़्यादा कराना(विभिन आयु वर्ग में) जिससे खेलों के प्रति लोगों मैं रूचि बढे और अच्छे समाज तथा एक सवस्थ समाज के लिए बच्चों को तैयार किया जासके !
6-G.I.स.के खेल मैदान में होने वाले नई बिल्डिंग के निर्माण को रोकने के लिए मुरादाबाद खेल संघ के सभी सचिव जिलाधिकारी महोदय को सोमवार में एक ज्ञापन सौंप कर मैदान में निर्माण पर रोक तथा वह भूमि जहाँ पहले से कक्षाएं चल रही हैं या जो बिल्डिंग निष्प्रयोग खंडहर बन चुकी है वहां निर्माण कार्य की मांग की जाएगी !
इस मीटिंग में निम्नलिखित खुल संघों के सचिवों की उपस्तिथि रही !
वॉलीबाल से प्राणदीप गिल जी ,योग से देवेंद्र राणा व विपिन जखमोला,रोल बॉल से रोहित हंस ,बॉक्सिंग बॉक्सिंग से एस.के.क्षेत्रिये,बैडमिंटन से सतीश शर्मा ,बॉस्केट बॉल से फ़िरोज़ खान ,जुडो से सुहैल खान ,फुटबॉल से मुहम्मद नासिर कमाल,हॉकी से इक़बाल खान उपस्थित रहे ,बैठक की अध्यक्षता श्री प्राणदीप गिल जी ने की संचालन इक़बाल खान ने किया सतीश शर्मा जी ने सभी का आभार वयक्त किया !