कृपा फाउंडेशन द्वारा खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सुलतानपुर- बल्दीराय तहसील क्षेत्र के दौनों गांव में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजन हुआ कृपा फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि विकास कार्य समिति संजय सिंह "त्रिलोकचंदी" व विशिष्ट अतिथि युवा भाजपा नेता अवधेश दूबे ने किया।
इस प्रतियोगिता में लंबी कूद,दौड़ 800 मीटर,1600 मीटर,कबड्डी खेल का आयोजन किया गया। लंबीकूद में मुन्ना इब्राहीमपुर प्रथम,मेराज अहमद द्वितीय व प्रेम कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
कबड्डी में हेरिग्टनगंज प्रथम व 1600 मीटर दौड़ में लवकुश प्रथम,सुरेश तिवारी द्वतीय व विक्रांत तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि संजय सिंह "त्रिलोकचंदी" व विशिष्ट अतिथि युवा भाजपा नेता अवधेश दूबे ने सर्टिफिकेट व मेडल के साथ-साथ सभी विजेता व उपविजेता को एक-एक पौधा वृक्षारोपण करने के लिए दिया ,संस्था के संरक्षक श्रीराम किशोर तिवारी व प्रबन्धक शिवा नन्द तिवारी ने आये हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।