आओ जुएं और शराब की कोचिंग ले - बरेली स्टेडियम
Submitted by Ratan Gupta on 19 August 2019 - 11:42pm

बरेली/विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात जानकारी के अनुसार पिछले काफी सालों से बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम स्विमिंग पुल के पास जुआ और शराब चलता चला आ रहा है जिसके विषय में कई बार अधिकारियों से काफी लोग मौखिक रूप से शिकायत भी कर चुके हैं और विभिन्न क्रीड़ा अधिकारी उनको पकड़ भी चुके हैं लेकिन स्टेडियम के स्टाफ और कोचो की वजह से उन पर कोई भी कार्यवाही करने में समर्थ नहीं है इस विषय को उत्तर प्रदेश खेल निदेशक व खेल मंत्री के सामने भी जिकर हो चुका है लेकिन बरेली स्टेडियम की बदनामी के डर से शांत हो जाते हैं क्योंकि खेलने वाले अपने कोचो के ही कुछ साथी हैं पूरे खेल जगत में उन पर कुछ कार्रवाई ना होने पर बहुत रोष है
राज्य:
स्थान: