बरेली की तीन बेटियों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

लखनऊ/ राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर विद्यापीठ वाराणसी ,अवध यूनिवर्सिटी व वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विभिन्न खिलाड़ी हुए सम्मानित ।
राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने खेल दिवस पर राज भवन मे सम्मानित किया। लखनऊ में हुए कार्यक्रम में बरेली की तीन खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। यह तीनों ही खिलाड़ी बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रैक्टिस करती हैं इनमें दो हॉकी की और एक हैंडबॉल की खिलाड़ी है।
अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर विभा चौधरी और सुधा को सम्मानित किया गया। दोनों वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की छात्रा हैं। वहीं, पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ही छात्रा मोनिका सिंह को भी पुरस्कार मिला। मोनिका ने जनवरी 2019 में सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में भाग लिया था। ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में उनकी टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया इस उपलव्धि पर पूर्व महिला हॉकी सचिव अनिल शर्मा, आरके बाजपाई, फागेंदर पाल सिंह, स्टेडियम कोच मुजाहिद अली, हसीब खान, बीना पांडे आदि हॉकी खिलाड़ियों ने तीनों खिलाड़ियों को बधाई दी।