खेल दिवस पर फिट इंडिया मूवमेंट हुआ शुभारंभ
उत्तर प्रदेश / बरेली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 'फिट इंडिया अभियान' की शुरुआत की। पीएम मोदी ने आज खेल दिवस के अवसर पर इसे लॉन्च किया है। अभियान की शुरुआत करने के बाद कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि आज के दिन हमें मेजर ध्यानचंद के रूप में महान खिलाड़ी मिले थे। आज देश उनको नमन कर रहा है।
उत्तर प्रदेश खेल विभाग ने भी राष्ट्रीय खेल दिवस मुख्यालय के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में बड़े उत्साह से मनाया।
बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में भी खेल दिवस की धूम
सुबह 6 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली मे मैराथन का आयोजन किया गया ठीक 10 बजे लाइव टेलीकास्ट के जरिए खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री द्वारा खेल के महत्व को बताया गया इस उपरांत मिठाइयां वितरित की वही खेल निदेशालय द्वारा आयोजित हॉकी, फुटबॉल ,बास्केटबॉल, भारोत्तोलन प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले हुए विजई प्रतिभागियों को क्षेत्रीय विधायक अरुण कुमार ,ओलंपियन सुमंगला शर्मा, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी गीता अरोरा, समाज के वरिष्ठजनो द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार ने खेल दिवस की शुभकामनाएं दी अंत में सभी को धन्यवाद दीया।