बरेली की प्रिया आर्य को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई की स्वयंसेविका को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार |
बरेली/ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई की सक्रिय स्वयंसेविका प्रिया आर्य को वर्ष 2017 - 18 में कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत के नेतृत्व में सामूहिक एवं व्यक्तिगत रूप से किए गए सामाजिक कार्यों के लिए एनएसएस का सर्वोच्च पुरस्कार हमारे देश के महामहीम राष्ट्रपति जी के द्वारा राष्ट्रपति भवन न्यू दिल्ली में दिया जाएगा | इस पुरस्कार के लिए देश के 30 सर्वश्रेष्ठ युवा स्वयंसेवकों का चयन किया गया हैं जिन्हें 24 सितंबर 2019 को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में पुरस्कार मिलेगा l पुरस्कार के तौर पर 50 हजार रुपए और मेडल व प्रमाणपत्र भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के द्वारा दिया जाएगा | इस सफलता पर विद्यालय में ख़ुशी का माहौल है सभी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत प्रिया आर्य को बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस मौके पर संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ प्रदीप कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर अचल कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य अनु पाराशरी क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ डॉ अशोक श्रुति इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी