कॉमेनवेल्थ जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश को दो स्वर्ण पदक
![](https://kheljagat.in/sites/kheljagat.in/files/styles/600x/public/field/image/IMG-20190928-WA0036.jpg?itok=U9dxe5YO)
लखनऊ : आज कॉमनवेल्थ जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारत के जूनियर तथा सीनियर भार वर्ग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये ।
17 स्वर्ण , 14 रजत एवं 27 कांस्य पदक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
जबकि इंग्लैंड ने 68 स्वर्ण , 61 रजत , एवं 71 कांस्य पदक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
भारत के और भी कई खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए परंतु मथुरा उत्तर प्रदेश की कृष्णा फौजदार ने 48 किलोग्राम भारवर्ग में 01 स्वर्ण पदक तथा वाराणसी , उत्तर प्रदेश के विजय कुमार यादव ने 60 किलो ग्राम भारवर्ग में 01 स्वर्ण पदक जीतकर भारत का भरपूर सहयोग किया ।
उपरोक्त प्रतियोगिता भारत इंग्लैंड वेल्स स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड ने भाग लिया यह जानकारी यूपी जूडो एसोसिएशन के महासचिव आयशा मुनव्वर ने बर्मिंघम से दी ।